वाटर कूलर और प्यूरीफायर स्कूल लगाया। छात्रों को मिलेगा शुद्ध पिने का पानी 

वाटर कूलर और प्यूरीफायर स्कूल मे लगाया। छात्रों को मिलेगा शुद्ध पिने का पानी, विद्यालय ने कंपनी का जताया आभार

 

 

आगर मालवा।आगर जिले के तहसील बडौद के जामली गाँव में ग्राम जामली शिक्षा समिति आगर द्वारा संचालित श्री विवेकानन्द ज्ञान मन्दिर जामली में विरबैक कंपनी के सोशल डेवलपमेंट प्रोग्राम के तहत वाटर कूलर और प्यूरीफायर लगवाया गया। जिससे स्कूल के सभी छात्रों एवं शिक्षकों को स्वच्छ एवं शुद्ध पानी पीने के लिए मिल सके। मौके पर उपस्थित कंपनी के प्रतिनिधि श्री अमृतांशु निहाल ने बताया कि छात्रों के अच्छे स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए कंपनी द्वारा ये निर्णय लिया गया है ताकि सभी स्कूली छात्रों को अशुद्धता मुक्त पानी पीने के लिए मिल सके।
इस दौरान उपस्थित शिक्षक एवं छात्रों ने कंपनी प्रबंधन के प्रति अपनी आभार प्रकट करते हुए श्री निहाल का स्मृति चिन्ह पुष्प हार पहनाकर और अंगवस्त्र से स्वागत किया।
वही विद्यालय के प्राचार्य महोदय ने भी इस समाजिक कार्य के लिए कंपनी प्रबंधन के प्रति अपनी कृतज्ञता व्यक्त करते हुए कहा कि यह अत्यंत लाभदायक सहयोग विरबैक कंपनी द्वारा किया गया है।
उक्त कार्यक्रम में समिति अध्यक्ष बहादुर सिंह तंवर एवं स्कूल प्राचार्य हिम्मतसिंह तँवर सहित स्टाफ ,, छात्रगण , एवं पालकगण उपस्थिति रहे ।। सभी ने तालियों की करतल ध्वनि से विरबेक कम्पनी का आभार प्रकट किया ।।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

बगैर टीएनसी सरकारी मापदंड के सरकारी और निजी जमीन पर जिले मे भूमाफिया कर रहे प्लाटो का सौदा     |     नेताओ और अधिकारियो में हुटरबाजी की होड़ , आरटीओ मूकदर्शक , पुलिस भी कार्रवाई से दूर     |     ग्रामीणों ने लगाए गठिया निर्माण के आरोप शाजापुर कलेक्टर को कि शिकायत     |     अवैध कामो मे फ़स रहे आज के युवा,पुलिस कि कमजोरी से फल फूल रहा सट्टे का कारोबार     |     वाटर कूलर और प्यूरीफायर स्कूल लगाया। छात्रों को मिलेगा शुद्ध पिने का पानी      |     केमिस्ट एसोसिएशन के सदस्यों ने स्कूल मे निशुल्क कॉपी. पेन किए वितरित     |     कलेक्टर ने बाबा बैजनाथ महादेव मंदिर में निर्माणाधीन कार्यों का निरीक्षण किया     |         |     त्रिदेव के महत्व को समझा कर बूथ पर जिला अध्यक्ष चिंतामन राठौर ने दी जानकारी     |     मिलावट से मुक्ति अभियान अंतर्गत खाद्य विभाग की जांच कार्यवाही।     |    

Aagar Live
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9907788088