ग्रामीणों ने लगाए गठिया निर्माण के आरोप शाजापुर कलेक्टर को कि शिकायत

ग्रामीणों ने लगाए गठिया निर्माण के आरोप शाजापुर कलेक्टर को कि शिकाय

जनपत सीईओ ने कहा होगी जांच

शाजापुर। मोहन बड़ोदिया जनपद के अंतर्गत ग्राम पंचायत भंडैडी के गाँव बीरागाव मे सड़क निर्माण मे ला परवाही करने और गटिया सामग्री के उपयोग करने का आरोप लगाते हुए। ग्रामीणों ने शाजापुर कलेक्टर को एक लिखित शिकायत कि हे। आवेदन मे बताया कि 10लाख रु कि लागत से गाँव मे सीसी रोड निर्माण किया गया। जो बनने के 15दिन मे जहग जहग से उखड़ने के साथ टूटने लगा हे। ग्रामीणों ने सचिव और सरपंच पर घटिया सामग्री और भ्र्ष्टाचार का आरोप लगाते जांच कि मांग कि हे। वही इस शिकायत के सम्बन्ध मे जनपद पंचायत मोमन बड़ोदिया के सीईओ से जानकारी लि तो बताया कि शिकायत कि हे। तो मे उक्त निर्माण कि जांच करवाऊ गा। गौर तलब हे कि ग्राम पंचायत मे और भी अन्य क़मो मे गड़बड़ी कि बात सामने आई हे। अगर हाल ही मे जो शिकायत ग्रामीणों ने कि हे। वो सही जांच होती हे तो गटिया निर्माण कि पोल खुल कर सामने आएगी। शिकायत करता ने कहा कि अगर सही जांच नहीं होती हे तो भोपाल जा कर शिकायत कि जाएगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

रोजगार दिवस के अवसर पर स्वच्छता की शपथ दिलाई गई     |     खाद्य सुरक्षा विभाग ने कि कार्यवाही,होटल और दुग्ध डेरी से लिए नमूने     |     त्योहारों के चलते बड़ोद मे शांति समिति की बैठक आयोजित।     |     क्षमा देने के लिए वीर बनना पड़ता है जैन समाज ने सामुहिक क्षमापना की     |     शुभ मुहूर्त में विराजे गजानन।     |     वार्ड बॉय ने की लिपिक के साथ मारपीट , पुलिस ने किया प्रकरण दर्ज     |     दिव्यांग दयाराम को 20 हजार रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की     |     पिपलोन -तनोड़िया पुलिस ने की शांति समिति की बैठक आयोजित     |     कुंडालिया बांध को लेकर आवश्यक सुचना      |     डेंगू ने दि दस्तक      |    

Agar Live
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9907788088