आगर मालवा। जिले के कानड़ में लगातार दो घण्टे की बारिश से कई घरों में पानी घुस गया। वही बारिश की तैयारियों को लेकर प्रशासन को भी नगर के निचले इलाकों के हाल देखने को मिले
पिछले दिनों से कभी तेज तो कभी धीमी गति से हो रही बारिश के चलते अंचल में इस एक साथ बोवनी भी नही हुई। वही रविवार को कानड़ में बारिश से झंड़ा चौक सारंगपुर रोड रायपुरिया रोड़ पर पानी ने लोगो की गति रोक दी। दो घण्टे बारिश में नप अध्यक्ष प्रतिनिधि बाबूलाल बीजापारी, सीएमओ शिवनारायण सिंह चौहान नायब तहसीलदार कमल सिंह सोलंकी आदि ने व्यवस्था को दुरुस्त करने में सहयोग किया तो वही सारंगपुर रोड पानी की टंकी के पास निवास रत गाडोलिया समाज के लोगो के घरों मे बारिश का पानी जाने से अफरा तफरी मच गई। जिस मे नगर परिषद सीएमओ की टीम और पुलिस प्रशासन ने अपनी तत्परता दिखाते सुरक्षित स्थान पर रहने की वेवस्था की, साथ ही सभी गालोडिया समाज के लोगो के लिए भोजन पानी की वेवस्था भी सीएमओ और नप अध्यक्ष की और से की गई।