बड़ोद। तहसील के ग्राम बरगड़ी स्थित श्री कृष्ण योगेश्वर गौशाला में सात दिवसीय गो कथा चल रही थी जिसका आज समापन दिवस था। कथा में निष्ठा गोपाल सरस्वती दीदी ने अपने मुखारविंद से आज उन्होंने स्वतंत्रता दिवस को लेकर राष्ट्रीय प्रेम व स्वच्छता को लेकर भी श्रद्धालुओं को बताया कि हम बस भारत माता की जय बोल देते हैं लेकिन सच्ची देशभक्ति इसी में है कि हम अपनी धरती मां का आंचल स्वच्छ रखें सभी सच्ची देशभक्ति होगी माता बहनों से उन्होंने कहा कि आप पॉलिथीन का उपयोग करते हैं वही पॉलिथीन बाद में फेंक दी जाती है जो धरती माता को प्रदूषित करती हैं व गई माता उसे खा लेती है जिससे आपको सबसे बड़ा गौ हत्या का पाप भी लगता है इसलिए पॉलीथिन का उपयोग ना करें। पूरी गो कथा का वृतांत दीदी द्वारा सुनाया गया। एवं महाआरती कर प्रसाद वितरण की गई। स्वतंत्रता दिवस पर शुभ अवसर पर उन्होंने झंडा भी फहराया व सभी को बधाइयां दी कथा में नित्य यज्ञ भी किया जा रहा था आज बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।
जानकारी नारायण सिंह सरपंच बरखेड़ा द्वारा दी गई।
रिपोर्ट -पिंटू बैरागी