17 किलो चांदी का परिवहन करने पर बस से दो व्यक्ति को पकड़ा 

ब्रेकिंग. आगर लाइव

 

 

आगर मालवा।पुलिस व एसएसटी ने तनोडिया चेक पोस्ट से 17 किलो चांदी का परिवहन करने पर बस से दो व्यक्ति को पकड़ा। दोनों व्यक्ति द्वारा सवारी में बस में बैठकर किया जा रहा था चांदी का परिवहन। दोनों व्यक्ति उज्जैन से आगर की तरफ आ रहे थे जिसमें से एक व्यक्ति सुसनेर और एक व्यक्ति बडौद जा रहा था। पुलिस को चांदी के संबंध में ना कोई दस्तावेज और ना ही कोई बिल दोनों व्यक्ति के पास से पाए गए। एसएसटी टीम व पुलिस द्वारा पंचनामा बनाकर चांदी को जप्त करने कार्रवाई की गई।

Leave A Reply