जनसुनवाई कलेक्टर ने शिकायतो को लेकर दिए निर्देश

 

आगर मालवा, 12 सितम्बर/कलेक्टर राघवेन्द्र सिंह द्वारा मंगलवार को जिला मुख्यालय पर जनसुनवाई की गई। जनसुनवाई में कुल 52 आवेदको द्वारा अपनी शिकायतों से संबंधित आवेदन देकर निराकरण का अनुरोध किया। कलेक्टर ने निराकरण योग्य आवेदनों का मौके पर ही अधिकारियों से निराकरण करवाया तथा शेष आवेदन संबधित विभागों को निराकरण हेतु सौंपे गए। जनसुनवाई में सीईओ जिला पंचायत श्रीमती हरसिमरनप्रीत कौर, अपर कलेक्टर आरपी वर्मा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
जनसुनवाई में आवेदक कन्हैयालाल निवासी सेमली ने आवेदन देकर बताया कि गांव के अनावेदकों द्वारा उसकी भूमि पर अवैध तरीके से जबरन कब्जा कर लिया है तथा कब्जा हटवाने पर मारपीट पर उतारू हो रहा है, भूमि से अवैध कब्जा हटवाया जाए। कलेक्टर श्री सिंह ने नायब तहसीलदार कानड को आवेदक की समस्या का निराकरण करने के निर्देश दिए।
जनसुनवाई में रमेश पिता अमरा निवासी आगर ने उसकी स्वामित्व की भूमि पर अनावेदक द्वारा अवैध तरीके से कब्जा कर किए गए निर्माण को हटवाने, उमेदसिंह निवासी आवर ने नामांतरण पंजियों की प्रमाणित नकले तहसील कार्यालय आगर से दिलवाने, रामकन्याबाई निवासी बागरीखेडा ने बीपीएल सर्वे सूची में नाम जुड़वाने, मदनलाल निवासी बेहका नें विद्युतकर्मियों द्वारा अवैध तरीके से विद्युत मोटर उठाकर दोबारा प्रदान करने हेतु अनुचित राशि की मांग करने, गंगाराम सौंधिया ग्राम भादवा ने किसान सम्मान निधि योजना की बकाया तीन किस्तों को भुगतान करवाने, मांगीलाल कुशवाह निवासी सोयतकलां ने अनावेदक महिला द्वारा दबाव बनाकर निजी भूमि पर जबरन रास्ता लेने सहित अन्य समस्याओं एवं शिकायतों से संबंधित आवेदन जनसुनवाई में प्राप्त हुए है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Agar Live