जनसुनवाई कलेक्टर ने शिकायतो को लेकर दिए निर्देश

 

आगर मालवा, 12 सितम्बर/कलेक्टर राघवेन्द्र सिंह द्वारा मंगलवार को जिला मुख्यालय पर जनसुनवाई की गई। जनसुनवाई में कुल 52 आवेदको द्वारा अपनी शिकायतों से संबंधित आवेदन देकर निराकरण का अनुरोध किया। कलेक्टर ने निराकरण योग्य आवेदनों का मौके पर ही अधिकारियों से निराकरण करवाया तथा शेष आवेदन संबधित विभागों को निराकरण हेतु सौंपे गए। जनसुनवाई में सीईओ जिला पंचायत श्रीमती हरसिमरनप्रीत कौर, अपर कलेक्टर आरपी वर्मा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
जनसुनवाई में आवेदक कन्हैयालाल निवासी सेमली ने आवेदन देकर बताया कि गांव के अनावेदकों द्वारा उसकी भूमि पर अवैध तरीके से जबरन कब्जा कर लिया है तथा कब्जा हटवाने पर मारपीट पर उतारू हो रहा है, भूमि से अवैध कब्जा हटवाया जाए। कलेक्टर श्री सिंह ने नायब तहसीलदार कानड को आवेदक की समस्या का निराकरण करने के निर्देश दिए।
जनसुनवाई में रमेश पिता अमरा निवासी आगर ने उसकी स्वामित्व की भूमि पर अनावेदक द्वारा अवैध तरीके से कब्जा कर किए गए निर्माण को हटवाने, उमेदसिंह निवासी आवर ने नामांतरण पंजियों की प्रमाणित नकले तहसील कार्यालय आगर से दिलवाने, रामकन्याबाई निवासी बागरीखेडा ने बीपीएल सर्वे सूची में नाम जुड़वाने, मदनलाल निवासी बेहका नें विद्युतकर्मियों द्वारा अवैध तरीके से विद्युत मोटर उठाकर दोबारा प्रदान करने हेतु अनुचित राशि की मांग करने, गंगाराम सौंधिया ग्राम भादवा ने किसान सम्मान निधि योजना की बकाया तीन किस्तों को भुगतान करवाने, मांगीलाल कुशवाह निवासी सोयतकलां ने अनावेदक महिला द्वारा दबाव बनाकर निजी भूमि पर जबरन रास्ता लेने सहित अन्य समस्याओं एवं शिकायतों से संबंधित आवेदन जनसुनवाई में प्राप्त हुए है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

स्वास्थ केंद्र परिसर मे बिल्डिंग बनने को लेकर सीएमएचओ ने लिखा पत्र कहा -बिल्डिंग बनने से ख़त्म हो जाएगी परिसर कि जगह     |     बीआरसी मे प्रशिक्षण के बाद कि सफाई अभियान     |     ग्राम जामली में राष्ट्रीय वरिष्ठ वृद्धजन दिवस पर वृद्धजनों का सम्मान किया गया ।।     |     स्वच्छता के लिए श्रमदान     |     अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस मनाया।     |     विश्व हृदय दिवस पर स्वास्थ्य शिविर आयोजित     |     हर्ष उल्लास के साथ मनाया ईद मिलादुन्नबी     |     राष्ट्रीय लक्ष्य असेस्मेंट टीम द्वारा किया गया निरीक्षण     |     परिवार कल्याण कार्यशाला का हुआ आयोजन      |     अष्टोतरी शक्रस्तव अभिषेक आयोजित     |    

Agar Live
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9907788088