पिपलोन -तनोड़िया पुलिस ने की शांति समिति की बैठक आयोजित

रिपोर्ट गोपाल व्यास

तनोड़िया। सोमवार को स्थानीय पुलिस सहायता केंद्र तनोड़िया पिपलोन कला चौकी पर गणेश चतुर्थी, ढ़ोल ग्यारस, जलझुलनी,अनंत चौदस, ईदमिलादूनबी के पर्व को देखते हुए कोतवाली थाना प्रभारी गगन बादल द्वारा शांति समिति की बैठक ली गई!जिसमे सभी उपस्थित नागरिकों से अपने अपने सुझाव मांगकर आने वाले त्योहारों के बारे मे जानकारी ली! थाना प्रभारी ने सभी से अपील करते हुए कहा की आने वाले धार्मिक त्यौहार आपस मे मिलकर मनाये, किसी भी प्रकार के विवाद न होने दे!गणेश चतुर्थी पर जिस जगह भी गणेश जी की मूर्ति स्थापित करे पुलिस को सुचना दे ताकि प्रशासन को भी जानकारी रहे!नागरिकों ने भी अपने सुझाव थाना प्रभारी को दिए,! जिस जगह गणेश जी की मूर्ति स्थापना हो वहां अपने अपने दो व्यक्तियों की निगरानी रात्रि के लिए रखे, ताकि किसी भी प्रकार की घटना न हो!पत्रकार महेश शर्मा ने नगर मे अतिक्रमण को लेकर अपनी बात रखी, नगर के सामाजिक कार्यकर्ता दिनेशचंद्र कोठारी द्वारा पिपलोन चौपाटी पर आये दिन हादसे होते रहते है, उसके लिए वेकल्पिक व्यवस्था के सुझाव दिए गए!शांति समिति की बैठक के दौरान पुलिस स्टॉफ से पिपलोन चौकी प्रभारी सचिन धाकड़,तनोड़िया प्रभारी सरदार परमार, रविकांत शर्मा,भुवनेश श्रीवास, अर्जुन सिंह, गिरधारी मालवीय रहे एवं नगर से पूर्व मंडी उपाध्यक्ष नरेन्द्र सिंह राठौड़, दिलीप सिंह केलवा, महेश मित्तल,दिनेश कोठारी, कालू सिंह फौजी, मदन चौधरी, महिपाल सिंह राठौड़,विश्वराज सिंह हनी बना,डॉ राहुल जैन, मनीष सोनी, विजेंद्र सिंह राठौड़, गिरीश परमार ,डॉ बाबू प्रजापत, चंदर मालवीय,मुकेश शर्मा, पत्रकार वरिष्ठ अनिल गोस्वामी, राजेश राव, महेश शर्मा आदि गण मान्य नागरिक बैठक मे मौजूद रहे ! आगर लाइव तनोड़िया से गोपाल व्यास की रिपोर्ट

Leave A Reply

Your email address will not be published.

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Agar Live