आगर-मालवा, 16 नवम्बर/आगर-मालवा जिला मतदान के लिए तैयार है, 17 नवम्बर को जिले के 611 मतदान केन्द्रों पर स्वतंत्र, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं सुव्यवस्थित मतदान के करवाने हेतु पूरे उत्साह, उमंग के साथ खुशी-खुशी मतदान दल चुनावी वाहनों में अपने गंतव्य की ओर रवाना हो गए है। मतदान दलों को आज पॉलीटेक्निक महाविद्यालय आगर से प्रातः 06ः00 बजे से ईव्हीएम, वीवीपीएटी एवं अन्य मतदान सामग्री देकर अग्रिम शुभकामनाओं के साथ अपने मतदान केन्द्रों के लिए रवाना किया गया।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी राघवेन्द्र सिंह ने मतदान सामग्री वितरण का निरीक्षण कर मतदान दलों को अग्रिम शुभकमनाएं दी तथा निडर एवं निष्पक्ष होकर मतदान करवाने हेतु कहा गया है। इस अवसर पर निर्वाचन आयोग के सामान्य प्रेक्षक आशीष जोशी, पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार सिंह, सीईओ जिला पंचायत श्रीमती हरसिमरनप्रीत कौर, अपर कलेक्टर आरपी वर्मा, उप जिला निर्वाचन अधिकारी मनीषा कौल, रिटर्निंग अधिकारी आगर सत्येन्द्र बैरवा, रिटर्निंग अधिकारी सुसनेर मिलिन्द ढ़ोके उपस्थित रहे।