आगर मालवा ।* भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही भारत संकल्प यात्रा बुधवार की सुबह आगर नगर में प्रवेश हुई जहां नगर पालिका द्वारा पुरानी कृषि उपज मंडी में आयोजित यात्रा का आयोजन किया गया इस यात्रा के माध्यम से 16 से अधिक केंद्र सरकार को योजनाओं का लाभ हितग्राहियों को देने का प्रयास प्रशासन द्वारा किया गया , यात्रा में सुबह जिला कलेक्टर राघवेंद्र सिंह, जिला पंचायत सीईओ हरसीमरनप्रित कोर सहित अन्य जिला अधिकारी और जनप्रतिनिधि मौजूद रहे ,
*कलेक्टर सिंह के जाते ही यात्रा बनी औपचारिकता*
भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम जिला कलेक्टर राघवेंद्र सिंह की उपाथिति तक तो विधिवध चलता रहा लेकिन कलेक्टर के जाते ही 1 दर्जन से अधिक विभाग अपने स्टाल उठाकर चल दिए ,नतीजा यह रहा की कई हितग्राही योजना का लाभ लेने आए वापस निराश होकर लोटे ,
*अधिकारियो को करवाऊंगा अवगत । सोलंकी*
वही इस मामले पर जब आगर लाइव ने नगर मंडल अध्यक्ष और पार्षद मनीष सोलंकी से इस बारे में जानकारी ली तो उन्होंने माना की समय करीब 2 बजे तक स्टाल लगाने का था लेकिन कई स्टाल 1 घंटे पहले ही जा चुके है में इस बारे में अधिकारियो को अवगत करवाऊंगा
*सभी हितग्राहियों को मिला है योजना का लाभ नपा. सीएमओ*
बरहाल इस मामले पर जब आयोजक नगर पालिका सीएमओ से हमने सवाल किया तो उन्होंने बात को सिरे से नकारते हुए अगले कार्यक्रम का हवाला देते हुए बात पर इतिश्री कर ली
*क्या ऐसे मिलेगा केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ*
बरहाल केंद्र सरकार की महत्वकांक्षी योजनाओं को गांव गांव तक पहुंचाने वाली यह भारत संकल्प यात्रा आगर नगर में मात्र के औपचारिकता बनकर दिखी , लेकिन अब आने वाला समय ही बताएगा की इस यात्रा का आगे नगर में किस प्रकार क्रियावण कर हितग्राहियों केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ दिलवाया जायेगा