कानड़। हाल ही में माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 10वीं 12वीं का परिणाम घोषितकिया। परिणाम घोषित होने के बाद हर कई ख़ुशी का माहौल हे। जहाँ पालक अपने बच्चों को बधाई दे रहे तों कई विद्यालयों में मिठाई खिला कर बधाई दी गई। इसी में नगर के शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का परिणाम नगर में सर्वश्रेष्ठ रहा। जहाँ छात्राओं को स्कूल प्राचार्य और स्टॉफ ने पुष्पमाला पहन कर एवं मिठाई खिलाकर बधाई दी। घोषित परिणाम में 12वीं में अध्ययनरत्न 26 छात्राओं ने प्रथम श्रेणी में बाजी मारी जिसमें कुमारी तेहजीबा बी पिता समीउद्दीन ने विज्ञान संकाय में 87% अंक प्राप्त किए।कुमारी राहेमीन बी पिता शहाबुद्दीन ने 82 प्रतिशत अंक प्राप्त किए।संकाय कला में कुमारी वृतिका माली पिता कांतिलाल ने 83% अंक प्राप्त किए।कुमारी महक रैकवाल पिता मुकेश रैकवाल ने 86 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय को गौरववित किया। इसी प्रकार कक्षा 10 वी में कुमारी पायल पिता मोड़सिंह 88% अंक प्राप्त कर विद्यालय परिवार एवं घर का नाम रोशन किया। इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य वीरेंद्र सिंह ठाकुर, रमेश राठौर, राधा सोनी, वसुंधरा शर्मा, अरुण शर्मा,आनंद बैरागी एवं समस्त स्कूल स्टाफ ने छात्रों का स्वागत कर बधाई दी।