लोकतंत्र का भाग्य विधाता होता है जागरूक मतदाता |
मतदान प्रतिशत बढ़ाने हेतु ड्रा द्वारा चयनित मतदाताओं को किया पुरस्कृत
आगर-मालवा | अपने क्षेत्र के विकास के लिए योग्य जनप्रतिनिधि के चयन का दायित्व होता है, क्षेत्र के मतदाताओं का इसलिए कहा गया है लोकतंत्र का भाग्य विधाता होता है जागरूक मतदाता, कलेक्टर राघवेंद्र सिंह के मार्गदर्शन में द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान चला कर आम मतदाताओं को जागरूक करने का कार्य मिशन के रूप में किया गया था, इसी तारतम्य में शहरी क्षेत्र के प्रत्येक मतदान केंद्र हेतु प्रथम मतदान करने वाले 100 मतदाताओं में से ड्रा कर तीन भाग्यशाली मतदाताओं का चयन पुरस्कार के लिए किया गया था, जिन्हें आज यहां पुरस्कृत किया गया, इस मुहिम का उद्देश्य भी यही था कि शहरी मतदाताओं में मतदान के प्रति पिछले चुनाव में रुचि का अभाव मिला था उसे बढ़ाना था और हम अपने मिशन में सफल भी हुए, गत लोकसभा चुनाव में आगर शहर में सर्वाधिक मतदान का प्रतिशत 82.97 प्रतिशत था और 2024 के मतदान में सर्वाधिक 84 .94 प्रतिशत तक मतदान हुआ, यह बात मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती हरसिमरनप्रीत कौर द्वारा कलेक्टर सभा कक्ष में आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में कहीं।
कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में अपर कलेक्टर आर.पी. वर्मा, परियोजना अधिकारी शहरी विकास अभिकरण पवनफुल फकीर, जिला स्वीप नोडल ओ.पी. विजयवर्गीय, सहित शहरी क्षेत्र के समस्त बीएलओ उपस्थित थे ।
कार्यक्रम के दौरान विश्व तंबाकू दिवस का अवसर होने पर उपस्थित जन को संबोधित करते हुए श्रीमती कौर द्वारा कहा गया कि तंबाकू खाने एवं पीने दोनों रूपों में मानव शरीर के लिए घातक है और कैंसर का जनक भी है, इसलिए आप सभी से अपील है कि आप स्वयं भी इसका सेवन न करें एवं समाज को भी नशा मुक्त बनाने में अपना योगदान दे। इस अवसर पर श्रीमती कौर द्वारा उपस्थित जन को नशा सेवन नहीं करने एवं तंबाकू सेवन की रोकथाम हेतु कार्य करने की शपथ दिलवाई गई। इसके उपरांत भाग्यशाली विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए गए।