महाविद्यालय में भारतीय ज्ञान परम्परा अंतर्गत हुई एकल एवं समहू नृत्य प्रतियोगिताएँ |
सुसनेर। स्वामी विवेकानंद शासकीय महाविद्यालय सुसनेर में प्राचार्य डॉ जी सी गुप्ता के मार्गदर्शन में भारतीय ज्ञान परंपरा प्रकोष्ठ द्वारा भारतीय ज्ञान परंपरा संबंधित अकादमिक एवं सांस्कृतिक गतिविधियाँ हाल ही में विगत 18 नवम्बर 2024 से महाविद्यालय स्तर पर आयोजित की जा रही है। गत दिवसों में निबंध, पोस्टर निर्माण एवं शुक्रवार 22 नवम्बर को समूह नृत्य, एकल नृत्य तथा एकल गायन प्रतियोगिताएँ संपन्न हुई। निबंध में काशवी खान प्रथम, ईश्वरसिंह सिसोदिया द्वितीय तथा तृतीय स्थान पर भूमिका भाटी, पोस्टर में काशवी खान प्रथम, भूमिका भाटी द्वितीय तथा तृतीय स्थान पर इल्मा बी, एकल नृत्य में अर्चिता बगड़ावत प्रथम, नम्रता सोनी द्वितीय तथा तृतीय स्थान पर तनीशा विश्वकर्मा रही।
समूह नृत्य में गोरी व्यास, अर्चिता बगड़ावत, नम्रता सोनी, मुस्कान गेहलोत, किरण प्रजापत तथा बुलबुल शर्मा की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। एकल गायन में हर्षा हाड़ा प्रथम रही। प्रथम स्थान प्राप्त विद्यार्थी जिला स्तर पर आयोजित प्रतियोगिताओं में सम्मिलित होंगे। जानकारी भारतीय ज्ञान परंपरा प्रकोष्ठ प्रभारी रमेश जमरा ने दी।