कानड़। आज सतगुरु सेवा संघ ट्रस्ट आनंदपुर के टीम द्वारा नेत्र शिविर लगाया गया
कानड़। आज सतगुरु सेवा संघ ट्रस्ट आनंदपुर के टीम द्वारा नेत्र शिविर लगाया गया जिसमें 130 मरीजों की जांच हुई और 44 मरीजो का ऑपरेशन के लिए सिलेक्शन हुआ उनको आनंदपुर ले जाया गया सतगुरु सेवा संघ ट्रस्ट आनंदपुर के इस कैंप को पिछले 8 वर्षों से विजय ऑटोमोबाइल हीरो शोरूम कानड़ के प्रोपाइटर मोहन आर्य द्वारा संचालित किया जा रहा है इस प्रकार अभी तक लगभग 26 00 लोगों का मोतियाबिंद ऑपरेशन इस माध्यम से 7 साल साल में किए गए हैं