अतिरिक्त संचालक उच्च शिक्षा द्वारा पीएमसीओई कॉलेज का निरीक्षण किया गया |
आगर मालवा |
अतिरिक्त संचालक उच्च शिक्षा विभाग उज्जैन संभाग डॉ एच. एल. अनिजवाल द्वारा प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस का निरीक्षण किया गया। संस्था प्राचार्य डॉ. रेखा गुप्ता द्वारा डॉ. अनिजवाल को पुष्पगुच्छ भेंटकर स्वागत किया गया। इस दौरान अतिरिक्त संचालक द्वारा शैक्षणिक गतिविधियों, प्रशासकीय कार्यों, भारतीय ज्ञान परम्परा, विद्यावन, सार्थक एप, ई-ग्रंथालय तथा नवीन भवन आदि का निरीक्षण कर स्थिति ज्ञात कर उचित मार्गदर्शन प्रदान किया। स्टॉफ की मीटिंग लेकर महाविद्यालय के विद्यार्थियों के हित में कार्य करने एवं उनको गुणवत्तापूर्ण शिक्षण कार्य करने के लिए निर्देशित किया। शैक्षणिक स्टॉफ की टीचिंग डायरी आदि का अवलोकन भी किया गया। गैरशैक्षणिक स्टॉफ को महाविद्यालय के कार्य ईमानदारी से करने के निर्देश दिए तथा सभी को समय पर महाविद्यालय में उपस्थित होने, सार्थक एप पर नियमित उपस्थिति दर्ज करने के निर्देश दिए गए।