परीक्षा तक मोबाइल से दूरी बनाएं, स्कूल समय के बाद 5 से 6 घंटे प्रतिदिन पढ़ाई करे – कलेक्टर राघवेंद्र सिंह |
आगर मालवा
कलेक्टर सिंह ने जिले के स्कूलों का औचक निरीक्षण,लापरवाही पर हाई स्कूल तनोडिया के प्राचार्य सहित शिक्षकों का माह जनवरी का रोका वेतन
आगर जिला कलेक्टर राघवेंद्र सिंह द्वारा जिले के कन्या हाई स्कूल तनोडिया, हायर सेकेंडरी स्कूल तनोडिया पिपलोन एवं सुदवास का 27 जनवरी को औचक निरीक्षण किया गया।
कलेक्टर ने स्कूलों में शिक्षकों से प्री-बोर्ड परीक्षा परिणाम का फीडबैक प्राप्त कर आगामी बोर्ड परीक्षा परिणाम 80 प्रतिशत तक प्राप्त करने एवं छात्रों की उपस्थिति बढ़ाने के निर्देश प्राचार्य एवं शिक्षकों को दिए।
हायर सेकेंडरी स्कूल तनोडिया,पिपलोन , सूदवास में 10वीं 12वीं के कक्षा अध्यनरत छात्रों से चर्चा कर कलेक्टर ने गणित, विज्ञान ,अंग्रेजी,भौतिक विषयों में अधिक अंक प्राप्त करने के टिप्स देते हुए कहा कि परीक्षा तक मोबाइल से दूरी बनाए एवं स्कूल समय बाद घर पर 5 से 6 घंटे सतत पढ़ाई करे। छात्रों ने भी कलेक्टर को अच्छे अंकों से उत्तीर्ण होने का वचन दिया । कन्या हाई तनोडिया में स्कूल में छात्राओं को प्रीबोर्ड परीक्षा परिणाम नहीं बताने पर नाराजगी जताते हुए प्राचार्य सहित सभी शिक्षकों का माह जनवरी का वेतन रोकने के निर्देश जिला शिक्षा अधिकारी आरसी खंदार को दिए।