तनोडिया – आगर थाना कोतवाली के अंतर्गत आने वाली पिपलोनकला चौकी करीब एक माह से एएसआई के भरोसे चल रही है। आपको बता दे की चौकी प्रभारी एसआई सचिन धाकड़ के हटने के एक माह से अधिक का समय हो चूका है। लेकिन उसके बावजूद भी अभी तक कोई प्रभारी एसआई चौकी पर तैनात किया हे। पिपलोनकला चौकी से सेकड़ो गाँव भी जुड़े हे। ऐसे में ए एसआई को प्रभारी बनाकर भेजना समझ से परे है। ग्रामीणों ने आगर पुलिस कप्तान से मांग की है कि जल्द ही एसआई की नियुक्ति चौकी पर की जाए। ताकि जन समस्या का हल त्वरित कर सके। साथ ही आम जन को आगे बड़े अधिकारियो को आवेदन देने नही जाना पड़े।
रिपोर्ट -गोपाल व्यास