नरवाई जलाने की घटना को रोकने हेतु कन्ट्रोल रूम हुआ प्रारंभ |
आगर मालवा
प्रत्येक ग्राम पंचायत में आयोजित होगी नरवाई प्रबंधन की चौपाल..
कलेक्टर राघवेन्द्र सिंह के निर्देशानुसार जिले में नरवाई जलाने की घटना को रोकने एवं उन पर प्रभावी कार्यवाही एवं मॉनिटरिंग करने हेतु जिला स्तरीय कंट्रोल रूम कार्यालय उप संचालक, किसान कल्यापण तथा कृषि विकास, जिला आगर-मालवा के कक्ष क्रमांक-5 में स्थापित किया गया है। यह कन्ट्रोल रूम 18 अप्रैल से 15 मई 2025 तक प्रातः 08ः00 बजे से रात्री 08ः00 बजे तक संचालित होगा।
नरवाई जलाने की जानकारी जिस भी कृषक, जनप्रतिनिधि, पर्यावरण प्रेमी, कृषक संगठनों के प्रतिनिधि देना चाहते है तो विकासखण्ड आगर के लिए श्री बी.एल. निनामा( मोबा. 9009597569), विकासखण्ड बडौद के लिए श्री जगत डाबर, (मोबा. 9630861528), विकासखण्ड सुसनेर के लिए श्री गोपाल बोयल, (मोबा. 7828291069) एवं विकासखण्ड नलखेडा के लिए श्री रायसिंह मोर्य, (मोबा. 7745938836 ) को दे सकते है। सूचना देने वाले की नाम एवं अन्य जानकारी पूरी तरह गोपनीय रखी जाएगी।
इसी के अन्तर्गत विकासखण्डवार, ग्राम पंचायतवार नरवाई प्रबंधन एवं नरवाई न जलाने हेतु कृषक जागरूकता एवं विभागीय योजनाओं पर रात्री चौपाल आयोजित करने हेतु कृषि विभाग के मैदानी अमले को रात्री चैपाल लगाने हेतु ड्यूटी लगाई गई है।