निःशुल्क ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर 1 से 31 मई तक |
आगर मालवा
पहले दिन खिलाड़ियों की वितरित की खेल सामग्री
निःशुल्क ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर का आयोजन 1 से 31 मई तक आयोजित किया जा रहा है। ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर के शुभारम्भ अवसर पर खिलाड़ियों विभिन्न खेल सामग्री का वितरण किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि क्रीड़ा अधिकारी शासकीय नेहरू स्नातकोत्तर महाविद्यालय आगर अनिल पाटीदार रहे । विशेष अतिथि हेमंत उमठ, अनूप तिवारी रहे। कार्यक्रम का संचालन जिला के प्रशिक्षक पवन उचाड़िया द्वारा किया गया। इस अवसर पर महेश पाटीदार, खेल समन्वयक रेमसिंह चौहान, अजय मालवीय आदि का विशेष सहयोग रहा।
जिला खेल और युवा कल्याण अधिकारी रविंद्र हरदिया ने बताया कि यह खेल प्रशिक्षण शिविर पूर्णतः निशुल्क रहेगा। जो विकासखंड स्तर पर दो खेलों में एवं जिला मुख्यालय पर चार खेलों संचालित होगा। साथ ही महिलाओं एवं बालिकाओं की आत्मरक्षा हेतु कराते खेल का प्रशिक्षण भी प्रदान किया जावेगा।