संयुक्त संचालक, पशुपालन एवं डेयरी विभाग उज्जैन ने जिले के पशु चिकित्सा अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली
आगर-मालवा
संयुक्त संचालक, पशुपालन एवं डेयरी विभाग उज्जैन संभाग डॉ. शरद भाले द्वारा बुधवार को आगर-मालवा जिले के समस्त पशु चिकित्सा अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली गई। संयुक्त संचालक ने मुख्यमंत्री पशुपालन विकास योजना अंतर्गत डॉ भीमराव अंबेडकर कामधेनु योजना, राष्ट्रीय पशुधन योजना अंतर्गत एवं पशुपालन केसीसी के प्रकरण तैयार करने के लिए जिले में लक्ष्य से अधिक प्रकरण बनाकर प्रस्तुत करने के वीएएस व वीईओ को निर्देशित किया गया। साथ ही संचालित अन्य योजनाओं में प्रगति लाने के भी निर्देश दिए गए।
बैठक में उपसंचालक डॉ. आर. सी. पंवार, अतिरिक्त उपसंचालक डॉ. उमेश जैन, डॉ. अरविंद महाजन, डॉ. अंकेत जैन, डॉ. अरविंद किरार, डॉ. शुभम सिंह, डॉ. दीपक मेहरा, डॉ. तृप्ति पुनवानी, डॉ. योगेश कुंभकार, डॉ. तुषार ठोसर, डॉ. दीपक बंसल, डॉ. संदीप नागर, एवं साँची दुग्ध शीत केंद्र आगर के सुपरवाईजर अर्जुन पाटीदार, गोपाल यादव, उपस्थित थे।