किसानों की मांग अनुसार निरंतर खाद आपूर्ति
किसानो को अब तक 5104 मेट्रिक टन यूरिया का वितरण
आगर – मालवा, 09 नवंबर। आगर मालवा जिले में रबी सीजन के लिए पर्याप्त खाद उपलब्ध है। किसानों की मांग अनुसार निरंतर खाद आपूर्ति की जाकर प्राथमिक कृषि साख संस्थाओं से किसानों को वितरण किया जा रहा है।
नोडल अधिकारी केंद्रीय सहकारी बैंक सुरेश शर्मा ने बताया कि जिले में आज दिनांक तक 55 पैक्स संस्थाओ मे यूरिया 583 मेट्रिक टन, डीएपी 429 मेट्रिक टन व अन्य काम्प्लेक्स खाद 447 मेट्रिक टन का स्टॉक है। संस्थाओ को अभी तक रबी फसलो हेतु लगभग 5686 मेट्रिक टन यूरिया खाद प्राप्त हो चुका है, जिसमे से लगभग पेक्स संस्थाओ के माध्यम से किसानो को 5104 मेट्रिक टन का वितरण भी हो चुका है । जिले की संस्थाओ को डबल लॉक केंद्र एव रैक पॉइंट से सीधे प्रदाय के रूप मे निरंतर खाद की आपूर्ति हो रही है।