संविधान दिवस पर पुलिस अधीक्षक सगर ने बताए बच्चों को (आईएएस आईपीएस ) कलेक्टर एसपी बनने की परीक्षा पास करने के गुर

आगर-मालवा, 26 नवंबर। जिले के पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सगर ने एकीकृत हाई स्कूल पालखेड़ी (आगर) में संविधान दिवस पर संस्था के प्राचार्य के.सी.मालवीय ,पंचायत सरपंच गोवर्धन सिंह ,पूर्व सरपंच प्रतिनिधि कमल पालीवाल के आग्रह पर मुख्य अतिथि के रूप में सर्वप्रथम संविधान पुस्तक एवं संविधान निर्माता बाबा साहब डॉक्टर भीमराव आंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण कर शिक्षा रूपी दीप प्रज्वलित किया।
उक्त अवसर पर सगर ने संविधान,उसका निर्माण व उसकी विशेषताएं एवं नागरिकों के अधिकार ,कर्तव्यों पर उद्बोधन दिया ।विशेष बात यह रही कि सगर ने अपनी विपन्न आर्थिक स्थति में भी शिक्षा प्राप्त करने की जिद को बच्चों के बीच सहज व सरल रूप में बताया, जिससे बच्चे व गणमान्य नागरिक भावुक हो गए। जीवन में आईएएस (कलेक्टर) एवं (आईपीएस) एसपी की परीक्षा उत्तीर्ण करना सहज कार्य बताया, बशर्ते लगन सच्ची हो ।उन्होंने जिक्र किया लालटेन मैं पढ़ाई की शुरुआत करने से लेकर पुलिस अधीक्षक तक पहुंचने का, जिससे ग्रामीण अंचल के बच्चों में अपार उत्साह व जोश भर गया ।
सगर ने कार्यक्रम के अंत में संविधान की उद्देशिका की शपथ दिलवाई। तत्पश्चात इसके अर्थ को भी समझाया इस अवसर पर पंचायत की ओर से तथा संस्था की ओर से सगर का पुष्पहार व साफा बांधकर अभिनंदन किया गया।
प्राचार्य मालवीय ने एसपी सगर का ग्रामीण अंचल के गरीब बच्चों के बीच अपना समय व प्रेरणादायक उद्बोधन देने हेतु विद्यालय परिवार , पालको व ग्राम वासियों की ओर से आभार प्रकट किया गया।

(प्रतिभाशाली बच्चों और शिक्षकों को किया सम्मानित)
उक्त अवसर पर पुलिस अधीक्षक के कर कमलों द्वारा संस्था के उन बच्चों को जो जिला, राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर विभिन्न विधाओं जैसे मोगली उत्सव, इंस्पायर अवार्ड ,राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस व पर्यटन प्रतियोगिता में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले छात्र छात्राओं सत्यनारायण सूर्यवंशी ,रुचिका दीक्षित ,पायल प्रजापति ,अर्पिता सिंह आदि को प्रमाण पत्र वितरित किया तथा उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षक पारस मंडलोई, संदीप परिहार को सगर व प्राचार्य मालवीय द्वारा सम्मानित किया गया ।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर लगाए पौधे को एस पी ने पिलाया पानी
पुलिस अधीक्षक द्वारा इको क्लब अंतर्गत लगाए गए पौधों को शाला की बगिया में पानी पिलाया जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर लगाया गया था।
इस अवसर पर उपसरपंच कमलाबाई बद्री लाल, प्रजापति अंकित पालीवाल, शिक्षक जयपाल सिंह सिसोदिया ,मंजू लता शर्मा ,लक्ष्मी सोनगरा ,नसीम बी अमित बॉस एवं रानु जाधव, वंदना राजपूत, राधा कुंभकार ,मनोरमा जैन सहित संस्था के समस्त छात्र छात्रा उपस्थित रहे ।
कार्यक्रम का संचालन विज्ञान शिक्षक पारस मंडलोई ने किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Agar Live