गांव या शहर में खुले रखे बोरवेल के मुंह तो होगी कानूनी कार्यवाही , पुलिस अधीक्षक राकेश सगर ने सभी थानों को दिए निर्देश ।
।
।
आगर मालवा । देश में लगातार हो रहे बोरवेल हादसों के मद्देनजर आगर पुलिस अधीक्षक राकेश सगर ने जिले में हादसों के बचाव के लिए बड़ा कदम उठाया , पुलिस अधीक्षक श्री सगर ने जिले के सभी थानों पर आदेश जारी करते हुवे सभी बिट इंचार्ज को सभी गांवों में हुवे बोर की जानकारी जुटाने की जिम्मेदारी सौंपी है , साथ ही एसपी ने जिले में बंद पड़े खुल्ले बोरवेल व चालू खुले बोरवेल को व्यवस्थित कवर कर हादसे ना हो इसके लिए व्यवस्था करने के निर्देश जारी किए हैं , वही इसके अनुसार यदि किसी व्यक्ति या एजेंसी द्वारा कराए गए बोर को खुला कर रखा जाता है और उसमे कोई हादसे का शिकार होता है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्यवाही करने के निर्देश भी पुलिस अधीक्षक राकेश सगर द्वारा संबंधित थानों को दिया गया है । आपको बता दे की आए दिन खुले पड़े बोरवेलो में कई प्रकार के हादसे होते हैं जिसमे कई बार जन हनी भी होती हे जिसे लेकर पुलिस अधीक्षक राकेश सगर द्वारा ये सराहनीय कदम उठाया गया है
ब्यूरो रिपोर्ट आगर लाइव