आगर-मालवा। .गांव-गांव में खेलकूद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आनंद का प्रसार बढ़ाने की दिशा में एक पहल है, इस उद्देश्य को लेकर राज्य आनंद संस्थान के निर्देशानुसार कलेक्टर कैलाश वानखेड़े के मार्गदर्शन में आनंद विभाग द्वारा प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी 14 से 24 जनवरी तक जिले भर की पंचायतों के 76 क्लस्टर एवं जिले की सातों नगरीय निकाय में खेलकूद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित कराए जा रहे हैं।
आनंद विभाग के नोडल ओपी विजयवर्गीय ने बताया जिलेभर में आयोजित खेलकूद प्रतियोगिताओं एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं में कोई भी आम नागरिक के समूह भाग लेकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सकता है। विजयवर्गीय ने आगे बताया मध्यप्रदेश शासन आनंद विभाग की मंशा अनुसार क्षेत्र के वरिष्ठ नागरिक, महिलाओं एवं दिव्यांगों को विशेष रूप से इस आयोजन में जोड़ा जाना है एवं हमारे परंपरागत खेलों को बढ़ावा दिया जाना है, इसके अंतर्गत रस्साकशी, कबड्डी खो-खो, चेयर रेसबोरा,, बोरा रेस चम्मच रेस दौड़ आदि प्रमुख है। श्री विजयवर्गीय ने बताया 24 से 28 जनवरी तक विकासखंड स्तरीय प्रतियोगिताओं का आयोजन होगा जिसमें जिले भर में कोई भी नागरिक एवं समूह सीधे भाग ले सकते हैं शनिवार को जिले की ग्राम पंचायत निपानिया बैजनाथ डाबरिया, गुराडिया सोयत महूड़िया, बड़ोद बापचा डोंगरगांव आदि पंचायतों में खेलकूद एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता का आयोजन हुआ जिसमें युवाओं महिलाओं बुजुर्गों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया।