महानगरों की तर्ज पर आगर में चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने का लिया निर्णय छोड़ी नौकरी
आगर मालवा
आगर के शासकीय जिला अस्पताल में हड्डी रोग विशेषज्ञ के रूप में पदस्थ हुए डॉक्टर संजय जामलिया ने क्षेत्रवासियों की पीड़ा को दूर करने एवं स्थानीय स्तर पर महानगरों की तर्ज पर अत्याधुनिक उपचार उपलब्ध कराने के लिए सरकारी सेवा से त्यागपत्र देते हुए स्वयं का एक हॉस्पिटल खोल लिया। डॉक्टर जामलिया अपने ट्रामा सेंटर के माध्यम से अभी तक कई ऐसे जटिल ऑपरेशन कर चुके हैं जो आगर के लिए असंभव थे। मरीजों का समय एवं अतिरिक्त धन खर्च होने से तो बचा ही साथ ही स्थानीय स्तर पर ही अत्याधुनिक उपचार भी मिलने लगा। डॉक्टर संजय जामलिया और डॉक्टर दिगंत शर्मा ने मिलकर आर के ट्रामा सेंटर की स्थापना करते हुए अत्याधुनिक मशीनें स्थापित की जिले की स्वास्थ्य सुविधाओं में तेज गति के साथ विस्तार किया मॉड्यूलर ओटी का निर्माण करते हुए नेवीगेशन मशीन से घुटने प्रत्यारोपण जैसे जटिल ऑपरेशन भी कर दिए। ट्रामा सेंटर में वेंटिलेटर के साथ-साथ डीआरएक्स रे मशीन स्थापित की गई जो महज कुछ ही मिनट में परिणाम दे देती है। रीड की हड्डी कूल्हा प्रत्यारोपण जैसे ऑपरेशन भी यहां होने लगे हैं। जब इस संबंध में डॉक्टर जामलिया से चर्चा की गई तो उन्होंने बताया कि आगर में हड्डी से संबंधित मरीजों को महानगरों की ओर भागना पड़ता था और वहां उनके साथ भटकाव की स्थिति निर्मित होती थी हम यहां कम खर्च पर अत्याधुनिक उपचार उपलब्ध करा रहे हैं। लोगों को बेहतर सुविधा मिले इसी उद्देश्य के साथ मेरे द्वारा शासकीय सेवा से त्यागपत्र देकर यह निर्णय लिया गया था
डॉक्टर संजय जामलिया ओर उनकी टीम को AGAR LIVE की और से डॉक्टर्स डे पर हार्दिक शुभकामनाएं ।