आगर-मालवा, 05 अगस्त।मतदाता जागरूकता अंतर्गत आज प्रधान मंत्री कौशल केंद्र आगर में पीडब्ल्यूडी आइकोन संजीव कुमार पाटिल और मतदाता जागरूकता फोरम रोजगार विभाग द्वारा मतदाताओं को मतदाता सूची में नाम जुड़वाने एवं अपने मताधिकार का प्रयोग करने हेतु जागरूक किया गया ।
मतदाताओं को बताया कि ऐसे नागरिक जो 1 अक्टूबर 2023 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर रहे है, उन मतदाता को अपने मतदान केन्द्र पर बीएलओ से संपर्क कर अपना नाम मतदाता सूची में जोड़ने हेतु आवेदन करने व ऑनलाइन वोटर हेल्पलाइन एवं भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी क्यूआर कोड स्कैन कर फार्म नंबर 6 में आवेदन कर ऑनलाइन नाम जुड़वाने सकते है। इसके साथ ही मतदाताओं को मतदान प्रक्रिया के प्रति जागरूक कर अपने मताधिकार के उपयोग के लिए प्रेरित किया गया। उपस्थित छात्रों से अपील की कि वे अपने गांव वार्ड और अपने आसपास सभी को जागरूक करे।