आगर-मालवा, 06 अक्टूबर/मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम से स्वामी विवेकानंद शासकीय महाविद्यालय सुसनेर में 3 करोड़ 53 लाख रुपयों की लागत से निर्मित 6 अतिरिक्त कक्षों का वर्चुअली लोकार्पण किया।
महाविद्यालयीन स्तर पर आयोजित लोकार्पण कार्यक्रम में उपस्थिति अतिथियों द्वारा कक्षों का फिता काटकार शुभारम्भ किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व विधायक ब्रदीलाल सोनी उपस्थित रहे तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता सजनसिंह कलारिया ने की। कार्यक्रम में विशेष अतिथि नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि राहुल सिसोदिया, विष्णु भावसार, सांसद प्रतिनिधि मुकेश हरदेनिया, सोयतकलां मोहनसिंह गुंदलावदा, राजपालसिंह सिसोदिया, जनपद उपाध्यक्ष बाबुलाल यादव, पार्षद प्रदीप सोनी, पवन शर्मा, जन भागीदारी के पूर्व अध्यक्ष गोविंद सिंह लोलकी, अभिजित बजाज, पार्षद प्रतिनिधि युगलकिशोर परमार, एजुकेटिव इंजीनियर वीके दोयग्रा, ठेकेदार ओम गिलड़ा आदि उपस्थित रहे। प्राचार्य डॉ. जी. सी. गुप्ता ने स्वागत भाषण के साथ कार्यक्रम की रुपरेखा प्रस्तुत की। उक्त अतिथियो का स्वागत महाविद्यालय के स्टाफ सदस्यो द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संचालन प्राध्यापक कमल जटिया ने किया व आभार वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ.आर व्ही गुप्ता ने माना। इस अवसर पर बड़ी संख्या में विद्यार्थियों,शैक्षणिक एवं गैर शैक्षणिक स्टॉफ सदस्य एवं अन्य गणमान्य नागरिक सहित मीडिया से राकेश बिकुन्दिया, गिरिराज बन्जारिया, दीपक जैन, लव पाटीदार उपस्थित रहे ।