सोयतकलां (राजेश कुमरावत)
सुसनेर विधानसभा चुनाव 2023 के लिए आज मतदान शुरू हो चुका है लोकतंत्र के महोत्सव में मतदाता बढ़-चढ़कर भाग ले रहे हैं । लेकिन व्यवस्थाएं कुछ चारमुराई हुई है । मतदाताओं में मतदान के प्रति काफी उत्साह नजर आ रहा है । मतदान के लिए लंबे-लंबी लाइन लगी हुई है । धीमा मतदान होने के कारण मतदाता परेशान हो रहे हैं । नगर में 13 मतदान केंद्र है पांच स्थानों पर जहां पर दो मतदान केदो पर मतदाताओं की काफी लंबी-लंबी लाइन देखने को मिल रही है बाकी अन्य जगह मतदान सुचारू रूप से व्यवस्थित चल रहा है। मतदाताओं को मत डालने के लिए 1 घंटे से लेकर डेढ़ घंटा तक लाइन में खड़ा रहना पड़ रहा है । नगर में मतदान केंद्र क्रमांक 21 ओर 27 में धीमा मतदान होने से लंबी लंबी लाइन लगी हुई है । सेक्टर अधिकारी अंकित मालवीय से इस संबंध में जब बातचीत हुई तो उन्होंने कहा कि वहां पर और टीम को बढ़ाया जा रहा है ।मतदान केंद्र क्रमांक 27 में भी जो कृषि उपज मंडी में स्थित है वहां पर भी मतदाताओं की काफी लंबी-लंबी लाइन देखने को सुबह से ही मिल रही है ।
अव्यवस्था
– पुरुष मतदाता लगे महिलाओं की लाइन में और महिला मतदाता लगी पुरुष की लाइन में
मतदान केंद्र क्रमांक 23 पिंक बूथ
मतदान क्रमांक 23 जो बस स्टैंड पर स्थित है पिंक बूथ है पिंक बुक में महिला मतदान कर्मी पिंक ड्रेस में मतदान करने के लिए तत्पर है ।