समर्थन मूल्य पर उपार्जन हेतु किसानों के पंजीयन 01 मार्च तक होंगे

 

आगर-मालवा । शासन के निर्देशानुसार रबी सीजन 2024-25 में समर्थन मूल्य पर उपार्जन हेतु किसान पंजीयन 05 फरवरी, 2024 से 01 मार्च 2024 तक होंगे। किसानों के पंजीयन हेतु जिले की 32 सहकारी एवं विपणन समितियों को पंजीयन केन्द्र के बनाये गये है। इसके साथ ही किसान ग्राम पंचायत में स्थापित सुविधा केन्द्र्र, जनपद पंचायत में स्थापित सुविधा केन्द्र, तहसील कार्यालय में स्थापित सुविधा केन्द्र एवं एमपी किसान ऐप के माध्यम से निःशुल्क पंजीयन करवाने की सुविधा के साथ ही एमपी ऑनलाईन कियोस्क सेंटर, कॉमन सर्विस सेंटर, लोकसेवा केन्द्र एवं निजी व्यक्तियों द्वारा संचालित साइबर कैफें पर भी पंजीयन करने की सुविधा शासन द्वारा दी गई है।
जिला आपूर्ति अधिकारी जीएल बोरसिया ने बताया कि पंजीयन के लिए आधार की अनिवार्यता रखी गई है। पंजीयन सेंटर पर आधार के माध्यम से ओटीपी या बॉयोमेट्रीक सत्यापन के बाद ही पंजीयन किया जा सकता है। सिकमी/बटाइदार/कोटवार एवं वनपट्टाधारी किसानों के पंजीयन केवल सहकारी समिति एवं विपणन समिति पर जाकर करवा सकेगें।
इन केन्द्रों पर करवा सकते है पंजीयन
कृषक प्राथमिक कृषि साख सहकारी संस्था झलारा, प्राथमिक कृषि साख सहकारी संस्था कानड़, प्राथमिक कृषि साख सहकारी संस्था पालड़ा, प्राथमिक कृषि साख सहकारी संस्था आगर, विपणन सहकारी संस्था आगर, प्राथमिक कृषि साख सहकारी संस्था नरवल, प्राथमिक कृषि साख सहकारी संस्था चांदनगांव, प्राथमिक कृषि साख सहकारी संस्था पिपलोनकलां, प्राथमिक कृषि साख सहकारी संस्था निपानिया बैजनाथ, प्राथमिक कृषि साख सहकारी संस्था तनोड़िया, प्राथमिक कृषि साख सहकारी संस्था पचेटी, प्राथमिक कृषि साख सहकारी संस्था निपानिया हनुमान, प्राथमिक कृषि साख सहकारी संस्था हरनावदा, प्राथमिक कृषि साख सहकारी संस्था पिपल्याघाटा, प्राथमिक कृषि साख सहकारी संस्था बिजानगरी, प्राथमिक कृषि साख सहकारी संस्था झोंटा, प्राथमिक कृषि साख सहकारी संस्था बड़ौद, प्राथमिक कृषि साख सहकारी संस्था मदकोटा, विपणन सहकारी संस्था बड़ौद,विपणन सहकारी संस्था सुसनेर, प्राथमिक कृषि साख सहकारी संस्था मोड़ी, प्राथमिक कृषि साख सहकारी संस्था डोंगरगांव, प्राथमिक कृषि साख सहकारी संस्था सुसनेर, प्राथमिक कृषि साख सहकारी संस्था सोयतखुर्द, प्राथमिक कृषि साख सहकारी संस्था सोयतकलां, प्राथमिक कृषि साख सहकारी संस्था खैराना, प्राथमिक कृषि साख सहकारी संस्था बड़ागांव, विपणन सहकारी संस्था नलखेडा़, प्राथमिक कृषि साख सहकारी संस्था नलखेडा प्राथमिक कृषि साख सहकारी संस्था पानखेडी, प्राथमिक कृषि साख सहकारी संस्था पचलाना, प्राथमिक कृषि साख सहकारी संस्था सेमलखेडी पर अपना पंजीयन करवा सकते है।
साथ ही किसानों को यह सुझाव भी दिया जाता है कि अपने बैंक खाते को एलपीसीआई से लिंक अनिवार्य रूप से करवाये एवं अपने आधार को खसरे के साथ मोबाईल नंबर से लिंक करवाये एवं नाम भिन्न होने पर राजस्व अधिकारी से संपर्क कर, संशोधन करवाये। शासन ने आधार से भुगतान करने के निर्देश दिये है, इस क्रम में किसान अपने बैंक खाते को एनपीसीआई से लिंक (जनधन अक्रियाशील, संयुक्त बैंक खाते एवं फिनो, एयरटेल, पैटीयम खाते को छोड़कर) करवाये ताकि संबंधित किसान को अपनी फसल बेचने के पश्चात भुगतान में देरी न हो।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Agar Live