कानड़। मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद द्वारा विकासखंड आगर कानड़ के ग्रामों में पार्वती,काली सिंध,चंबल लिंग परियोजना के अंतर्गत गाँव में कलश यात्रा एवं दीवार लेखन के माध्यम से 226 ग्रामों में इस योजना का शुभारंभ सोमवार को हुआ। वही नवांकुर संस्था भडभूंजी, बटावदा (सेक्टर चांदनगांव क्र.05 एव कानड़ सेक्टर क्र 04 के अन्य गांव में इस लिंक परियोजना से कृषि के लिए पानी उपलब्ध करवाया जाएगा। क्षेत्र के इन प्रमुख गांव में कलश यात्रा का आयोजन कर जन जागरण किया गया। इसमें मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद के संभाग सामान्य शिव प्रसाद मालवीय, जिला समन्वयक देवेंद्र जी शर्मा, मदन लाल मालवीय एवं नवांकुर संस्था समिति के सदस्य भी मौजूद थे। गाँव में कलश यात्रा,निबंध प्रतियोगिता,चित्रकला,नुकड़ नाटक सांस्कृतिक कार्यक्रम और दीवार लेखन के कार्यक्रम आयोजित हुए जिस में बड़ी संख्या में ग्रामीण जन और महिलाओ ने भागीदारी की, संभाग समन्वयक शिव प्रसाद मालवीय ने ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति, मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता पाठ्यक्रम के छात्र छात्राओ को योजना के बारे में जानकारी साझा की, इस पर परामर्शदाता और ग्राम पंचायत सचिव/सहायक और ग्राम जन ने अपना प्रभुत्व दिखाते हुए। सभी ने अपनी भागीदारी निभाई।