लाड़ली बहनों को रसोई गैस सिलेंडर 450 रुपये एवं 250 रुपये रक्षाबंधन का शगुन
आगर – मालवा, 02 अगस्त।मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना, प्रदेश की लाडली बहनों के लिए मील का पत्थर साबित हुई है। योजना प्रतिमाह मिलने वाली 1250 रुपए की राशि का लाभ पाकर महिलाएं आत्मनिर्भर एवं सशक्त बन रही। योजना महिलाओं के जीवन में अपार खुशियां लेकर आई है। एक कहना आगर मालवा जिले के ग्राम काशीबर्डीया की रहने वाली मनीषा यादव का है।मनीषा यादव कहती है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री और हमारे भैया डॉ. मोहन यादव ने हम लाड़ली बहनों को रसोई गैस सिलेंडर 450 रुपये में देने का महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। साथ ही वे रक्षा बंधन पर लाड़ली बहना योजना अंतर्गत 1250 रुपए के अलावा 250 का शगुन भी दे रहे हैं, लाडले भैया ने लाड़ली बहनों को रसोई गैस सिलेंडर 450 रुपये एवं 250 रुपये रक्षाबंधन का शगुन देकर हमारी राखी के त्योहार की खुशियां को दोगुना कर दिया है, मैं मुख्यमंत्री को बहुत-बहुत आभार एवं धन्यवाद देती हू।