चिन्हांकन शिविरों में आने वाले दिव्यांगजनों हेतु पेयजल सहित सभी व्यवस्थाएं करें -कलेक्टर  सिंह

आगर-मालवा, 23 सितम्बर/ कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरणों के वितरण हेतु दिव्यांगजनों के लिए आयोजित होने वाले चिन्हांकन शिविरों के लिए सभी जनपद सीईओ पेयजल सहित अन्य सभी व्यवस्थाएँ कर ले, दिव्यांगजनो को कोई परेशानी नहीं हो, इसका विशेष ध्यान रखें, यह निर्देश कलेक्टर श्री राघवेन्द्र सिंह ने आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आयोजित समय-सीमा पत्रों की समीक्षा बैठक में अधिकरियों को दिए। कलेक्टर ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में पंचायत सचिव एवं रोजगार सहायक के माध्यम से दिव्यांगजनों तक शिविरों की सूचना पहुंचाएं, ताकि वे शिविर में उपस्थित हो सकें, सभी नगरीय निकाय भी दिव्यांगजनों तक शिविर की सूचना पहुंचाएं। बैठक में बताया कि कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरणों के वितरण हेतु दिव्यांगजनों के लिए चिन्हांकन शिविर जनपद पंचायत आगर में 24 सितम्बर को, नलखेड़ा में 25 सितम्बर को, सुसनेर में 26 सितम्बर को एवं जनपद पंचायत बड़ौद में 27 सितम्बर को प्रातः 10ः00 बजे से सायं 05ः00 बजे तक आयोजित होंगे। इन शिविरों में संबंधित क्षेत्र की नगरीय निकाय के दिव्यांगजन भी शामिल हो सकेंगे।
बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्रीमती हरसिमरनप्रीत कौर, एडीएम श्री आरपी वर्मा, एसडीएम सुसनेर श्री मिलिन्द ढोके सहित जिला अधिकारी उपस्थित थे।
कलेक्टर श्री सिंह ने निर्देश दिए कि स्वच्छता ही सेवा अभियान अन्तर्गत सभी आँगनबाडी केंद्रों एवं स्कूल में प्रतियोगिताएँ आयोजित करें, सभी कार्यालय प्रमुख कार्यालय की साफ सफाई करवाये, सभी जनपद सीईओ एवं नगरीय निकाय सीएमओ शासन के निर्देशानुसार स्वच्छता संबंधी कार्यक्रम आयोजित करवाते हुए गतिविधियों की एन्ट्री पोर्टल पर करवाना सुनिश्चित करें।
कलेक्टर ने शासकीय विभागों कार्यालयों, स्वास्थ्य विभाग, जिला पंचायत, सीएम राइज स्कूल, छात्रावास भवनों मे सौलर रूफ टाप लगवाने के निर्देश अधीक्षण यंत्री विद्युत विभाग को दिए। उन्होंने निर्देश दिए कि आदर्श सोलर गांव योजना के लिए गांव चिन्हित कर सीईओ जनपद प्रधानमंत्री सूर्यघर योजना के लिए कार्यवाही करे। बैठक में अधीक्षण यंत्री एमपीईबी द्वारा सोलर रूफ टाप योजना की जानकारी प्रदान करते हुए जिले के नागरिकों से योजना का लाभ लेने की अपील की। उन्होंने बताया कि पीएम हर घर सौर ऊर्जा योजनान्तर्गत व्यक्तिगत आवेदन एप के माध्यम से भी कर सकते हैं।
कलेक्टर सिंह ने बैठक में आयुष विभाग के हेल्थ एवं वेलनेश सेन्टर का सुचारू संचालन करवाने के निर्देश आयुष विभाग के अधिकारी को दिये, डीईओ को निर्देश दिए कि सभी विद्यार्थियों के लिए परमानेन्ट एकाउंट नम्बर शासन के निर्देशानुसार 30 अक्टूबर तक बनवाई जाना सुनिश्चित करे। उन्होंने निर्माणाधीन आंगनवाड़ी केन्द्रों का निर्माण कार्य समय-सीमा में पूर्ण करने के निर्देश संबंधित अधिकारी को दिए। कलेक्टर ने राशन वितरण की समीक्षा कर सभी पात्र व्यक्तियों को समय-सीमा में राशन वितरण करवाने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने निर्देश दिए कि जिले में प्राथमिक सहकारी संस्थाएं अपने स्तर से कम से कम एक एक प्रकरण में कृषि से संबंधित योजनाओं में ऋण स्वीकृत करवाएं।
कलेक्टर ने विभागवार समयावधि पत्रां एवं सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों की समीक्षा कीएवं सभी विभाग प्रमुखों को शिकायत समयावधि में संतुष्टि पूर्वक बंद करवाकर जानकारी पोर्टल पर दर्ज करवाने के निर्देश दिये।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Agar Live