आगर – मालवा/कानड़। जिले में आज स्वच्छता को लेकर बेहतर कार्य करने वाली दो समूह महिलाओं का सम्मान किया गया। प्रधानमंत्री जी के आह्वान पर पूरे देश में आयोजित स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े का आज गांधी जयंती पर समापन हुआ।इस अवसर पर जिला स्तरीय कार्यक्रम ग्राम पचेटी के बड़ी माता मंदिर परिसर में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में जिला कलेक्टर राघवेंद्र सिंह, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती हर सिमरनप्रीत कौर, स्थानीय विधायक श्री मधु गहलोत, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि भैरू सिंह चौहान, जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि जितेंद्र सिंह, स्थानीय सरपंच सहित बड़ी संख्या में अधिकारी, जनप्रतिनिधि स्थानीय निवासी एवं समूह महिलाए उपस्थित हुई।
कार्यक्रम के तहत स्वच्छता को लेकर बेहतर कार्य करने वालों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर आजीविका मिशन की समूह महिलाएं राजू बाई एवं सावित्रीबाई को सम्मानित किया गया। इन महिलाओं ने स्वच्छता को लेकर अपनी सक्रिय भागीदारी निभाई है।
कार्यक्रम के समापन अवसर पर स्थानीय पार्क में स्वच्छता हेतु श्रमदान किया गया। कार्यक्रम में जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री मोहन स्वर्णकार, स्वच्छ भारत मिशन के जिला समन्वयक श्री पवन स्वर्णकार, आजीविका मिशन के ब्लॉक समन्वयक यशवंत मेवाड़ा उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में सभी उपस्थितजनों को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई।
ब्यूरो रिपोर्ट -दारा सिंह आर्य