मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान में सभी पात्र व्यक्ति को लाभ दें – कलेक्टर सिंह

अभियान के तहत् जनपद पंचायत नलखेड़ा के समस्त सेक्टर अधिकारी , शिविर प्रभारी एवं मैदानी अमले की बैठक सम्पन्न  

आगर-मालवा,। मुख्यमंत्री जन कल्याण अभियान समाज के अंतिम छोर के व्यक्ति को लाभ देकर उसके जीवन को बेहतर बनाने के लिए एक महत्वपूर्ण अभियान है, संपर्क दल घर-घर जाकर सर्वे करें, सर्वे से कोई भी घर छूटे नहीं, प्रयास करे कि अधिक से अधिक लोगों को इसका लाभ मिले, संपर्क दल एवं सभी अधिकारी अभियान को पूरी गंभीरता से ले यह निर्देश कलेक्टर  सिंह ने मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान अन्तर्गत आज आजीविका मिशन नलखेड़ा में जनपद पंचायत नलखेड़ा के समस्त सेक्टर अधिकारी , शिविर प्रभारी एवं फील्ड स्टाफ की बैठक में दिये। कलेक्टर ने कहा कि अभियान अन्तर्गत प्राप्त प्रत्येक आवेदक का आवेदन सीएम हेल्पलाइन पोर्टल पर दर्ज करवाए, किसी भी आवेदक का आवेदन दर्ज होने से लंबित नहीं रहे। अभियान में कोई भी पात्र व्यक्ति शासन की योजना का लाभ प्राप्त करने से वंचित नहीं रहे। बैठक में विभागीय अधिकारियों द्वारा अपने विभागों से संबंधित जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी देकर पात्रता एवं आवेदन की प्रक्रिया के बारे में विस्तार से बताया गया।

राज्य शासन के निर्देशानुसार जनकल्याणकारी योजनाओं में पात्र व्यक्ति को लाभान्वित करने हेतु 11 दिसम्बर से 26 जनवरी 2025 तक मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान और 11 दिसम्बर से 26 दिसम्बर तक मुख्यमंत्री जनकल्याण पर्व चलाया जा रहा है।

इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत  हरसिमरनप्रीत कौर, अपर कलेक्टर  आरपी वर्मा, एसडीएम सर्वेश यादव,लोक सेवा प्रबंधक  लखनसिंह, एसएलआर प्रीति चौहान, परिवहन अधिकारी बरखा गौड़, जनपद सीईओ नलखेड़ा  जितेन्द्र सिंह सेंगर, जनप्रतिनिधि  केसरबाई, मुकेश चौहान,  ईश्वर सिंह, जनपद सदस्य, ग्राम पंचायतों के सरपंच, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं संबंधित विभाग के सभी अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Agar Live