शासन की योजनाओं का समाज के अंतिम पंक्ति के व्यक्ति को लाभ देकर उसके जीवन को बेहतर बनाना ही, सच्चा सुशासन – डीडी अग्रवाल

हम जहाँ जिस विभाग में है, गुणवत्तापूर्ण सेवाएं देना हमारा दायित्व है
जिले में व्यावसायिक फसलो को बढाने पर फोकस करे
आगर मालवा –
जिले के प्रथम कलेक्टर  डीडी अग्रवाल के मुख्य आतिथ्य में सुशासन सप्ताह अन्तर्गत जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन हुआ
प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं और विकास गतिविधियों का समय-सीमा में गुणवत्तापूर्ण तरीके से क्रियान्वयन करना तथा योजनाओं का समाज के अंतिम पंक्ति के व्यक्ति को लाभ देकर उसके जीवन को बेहतर बनाना ही, सच्चा सुशासन है, यह बात आगर-मालवा जिले के प्रथम कलेक्टर डीडी अग्रवाल (सेवानिवृत्त आईएएस) ने सुशासन सप्ताह अन्तर्गत ‘‘प्रशासन गांव की ओर’’ विषय पर आज कलेक्टोरट सभाकक्ष में आयोजित जिला स्तरीय सुशासन कार्यशाला में कही।
 अग्रवाल ने कहा कि जिले के प्रत्येक पात्र व्यक्ति को शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं में लाभान्वित करें, अधिकारी फिल्ड में रहकर नागरिकों की समस्याओं का समाधानकारी निराकरण करें। शासकीय सेवक होने के नाते हमारा दायित्व है, कि हम जहाँ जिस विभाग मे है, गुणवत्तापूर्ण सेवाएं दे तथा जनता की समस्याओं का तत्परता से निराकरण करें। फील्ड में आपका स्टाफ कैसे काम कर रहा है इसके लिए फील्ड में भ्रमण कर ,हितग्राहियो से आमजन एवं जनप्रतिनिधियों से संपर्क कर फीडबैक लें।
कार्यशाला में सर्वप्रथम कलेक्टर  राघवेन्द्र सिंह ने सभी का स्वागत करते हुए कार्यशाला के अतिथि  अग्रवाल को जिले की उपलब्धियों की जानकारी दी। सभी जिला अधिकारियों ने अपने-अपने विभाग से संबंधित जानकारी कार्यशाला में दी।  अग्रवाल ने गौशालाओं को बेहतर ढ़ंग से संचालन पर सभी को बधाई दी तथा महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए जिले में हुए काम की सराहना की।
 अग्रवाल ने कहा कि आगर जिला कृषि प्रधान है, यहाँ सिंचाई की भी पर्याप्त सुविधा है तथा कृषि के क्षेत्र में अपार संभावनाएं है, कृषि से अच्छी आमदनी हो सके इसके लिए फूड प्रोसेसिंग के लिए प्रयास कर जिले के किसानों को शासन की योजनाओं से लाभान्वित करवायें। जिले मे व्यावसायिक फसलो को बढाने पर फोकस करे, किसानों से मिले, उनकी क्षमता अनुसार उनको योजनाओं से जोड़े, बड़े-बड़े व्यापारियों से संपर्क कर किसानों के लिए व्यवसाय को बढाया जाए।
 अग्रवाल ने कहा कि नल जल योजना मे सभी घरो में नल कनेक्शन लग जाये और शासन की मंशानुसार पानी सभी को उपलब्ध करवाये। पोषण पुनर्वास केंद्र पर भर्ती हुए बच्चों का अच्छे से फालोअप करे, महिलाओ एवं बच्चों के स्वास्थ्य के लिए समन्वय से काम करते हुए शासन की सेवाएं प्रदान करे। राजस्व विभाग की योजनाओं मे नामान्तरण, बंटवारा मे कोई भी प्रकरण छः माह से अधिक का लंबित नहीं रहे, नक्शा तरमीम करते समय यह सुनिश्चित करे कि पटवारी मौके पर जाये और किसान की जमीन का नक्शा तरमीम सही रहे, किसान को परेशान नहीं होना पडे इसका ध्यान रखते हुए सावधानी से काम करें।  अग्रवाल ने कहा कि बालिका शिक्षा पूरी हो इसके लिए स्कूल से ड्राप आउट बालिकाओं को पुनः स्कूलों में प्रवेशित करवा कर शिक्षा पूर्ण करवाये, बालिका शिक्षा पूरी करेगी तभी सशक्त हो सकेगी।
कार्यशाला में सीईओ जिला पंचायत  हरसिमरनप्रीत कौर, एडीएम  आरपी वर्मा, एसडीएम आगर  किरण बरबडे, एसडीएम सुसनेर  सर्वेश यादव,संयुक्त कलेक्टर मीलिन्द ढोके सहित जिला अधिकारी उपस्थित थे। कार्यशाला में उपस्थितजनों का आभार एडीएम  वर्मा द्वारा किया गया।
Leave A Reply

Your email address will not be published.

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Agar Live