तनोड़िया निप्र -नर सेवा ही नारायण सेवा के भाव को चरितार्थ करते हुए शनिवार को संस्था सांदीपनि एकेडमी हाई स्कूल तनोडिया में एक दिवसीय स्वास्थ्य शिविर का आयोजन अरिहंत हॉस्पिटल इंदौर एवम विश्व आर्थोपेडिक कंसर्न के तत्वधान में संपन्न हुआ,,जिसमे इंदौर के वरिष्ठ चिकित्सक हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ परिमल मालवीय एवम डॉ राकेश सोलंकी और उनकी टीम द्वारा नगर एवम् आस पास के 300 से अधिक मरीजों की निःशुल्क जांच की गई और आगे की स्थिति के लिए उचित परामर्श दिया गया,,इस आयोजन में मुख्य रूप से योगेश जैन,राजेश पाटीदार ओम शर्मा,,नंदकिशोर परमार,ओम सोनी,रूप सिंह मामा,,सर्वेश ,लक्षण सिंह राठौर,पत्रकार महेश शर्मा,,ओम यादव,संजय पाटीदार, डॉक्टर राहुल जैन, डॉक्टर जीवन सिंह,डॉक्टर महेश विश्वकर्मा एवम सांदीपनि हाई स्कूल के समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं का सहयोग रहा!