कानड़ (नि.प्र)- नेताजी सुभाष पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल कानड़ में राष्ट्रीय युवा दिवस स्वामी विवेकानंद की जयंती पर सूर्य नमस्कार का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम स्वामी विवेकानंद के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई ।प्राचार्य कृष्णचन्द्र शर्मा ने स्वामी विवेकानंद जी के जीवन से प्रेरणा लेकर उनके आदर्श पर चलने की बात कही। सूर्य नमस्कार वरिष्ठ शिक्षक दीपक बोस व छात्र विशाल खजूरिया के निर्देशन में संपन्न हुआ।इस अवसर पर प्र.अ. राधेश्याम बरेठा, प्रगणेश दुबे, राजेश बीजापरी, अर्जुन झलाया, दीपक सेन, दीपा दुबे व बड़ी संख्या में छात्र छात्राएं उपस्थित थे।