मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान के तहत् ग्राम पंचायत आकली में आयोजित हुआ शिविर |
शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं में हितग्राहियों को हितलाभ का किया वितरण
सुसनेर। मुख्यमंत्री जन कल्याण अभियान के अंतर्गत आमजन को शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए बुधवार को जनपद पंचायत सुसनेर की समीपस्थ ग्राम पंचायत आकली में शिविर का आयोजन भाजपा मंडल अध्यक्ष सजनसिंह कलारिया के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता सुसनेर मार्केटिंग अध्यक्ष एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता लक्ष्मणसिंह काँवल ने की।
कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में ग्राम पंचायत आकली सरपंच श्यामसिंह एवं ग्राम पंचायत पिपलिया नानकार के पूर्व सरपंच देवीसिंह सिसोदिया थे।
शिविर में उपस्थित हितग्राहियों एवं ग्रामवासियों को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि भाजपा मंडल अध्यक्ष सुसनेर सजनसिंह कलारिया ने कहा कि प्रदेश की भाजपा की मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव के नेतृत्व वाली सरकार द्वारा आयोजित मुख्यमंत्री जनकल्याण शिविर में जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेने हेतु शिविरों में हितग्राही पहुंच रहे हैं। शिविरों में शासन की योजनाओं का लाभ हेतु आवेदन प्राप्त किये जा रहे है तथा पूर्व से चिन्हित हितग्राहियों को हितलाभ का वितरण किया जा रहा है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए मार्केटिंग अध्यक्ष लक्ष्मणसिंह कांवल ने शिविर को सम्बोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री जन कल्याण अभियान अंतर्गत शिविर में बड़ी संख्या में आवेदन प्राप्त हो रहे है जिनका मौके पर अधिकारियों द्वारा निराकरण किया जाकर मौके पर ही शिविर में हितग्राहियों को हितलाभ का वितरण किया किया जा रहा है। सभी विभागों के अधिकारियों द्वारा आपके गांव में आकर ही शिविर आयोजित किये जाकर शासन की योजनाओं में लाभ पाने से वंचित व्यक्तियों को लाभान्वित किया जा रहा है।
शिविर स्थल पर अतिथियों के द्वारा आयुष्मान कार्ड, पेंशन कार्ड, लाडली लक्ष्मी प्रमाण-पत्र आदि का वितरण किया गया। साथ ही राजस्व महाभियान-3 अन्तर्गत कृषकों की राजस्व संबंधी समस्याओं का निराकरण एवं खसरा से आधार लिंकिंग का कार्य किया गया।शिविर का शुभारंभ अतिथियों द्वारा माँ सरस्वती के पूजन के साथ किया।
इस अवसर पर शिविर में बड़ी संख्या में सभी विभागों के अधिकारी कर्मचारी एवं हितग्राहियों सहित ग्रामवासी उपस्थित थे।