आगर मालवा । गुरुवार को अखिल भारतीय किसान मजदूर सेना के प्रदेश अध्यक्ष भंवरलाल तूफान के मार्गदर्शन में आगर जिला अध्यक्ष रूप सिंह राजपूत ने किसानो के साथ आगर जिला कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर मुख्यमंत्री के नाम किसानों से संबंधित एवं अति प्रसिद्ध पचेटी बाडी माता मंदिर मार्ग को लेकर एक ज्ञापन दिया गया। जिला अध्यक्ष राजपूत ने बताया कि बाडी माता पचेटी अति प्राचीन मंदिर लोगों की आस्था का केंद्र हे।माता मंदिर पहुंचने के लिए मार्ग सही नहीं हे। दर्शन पूजन करने के लिए भक्तजनों को कच्चे मार्ग से आने जाने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। ज्ञापन देने के दौरान संघठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष के साथ आसपास ग्रामीण जन और किसान भी मौजूद थे। मुख्य्मंत्री के नाम दिए ज्ञापन मे किसानों की समस्याओं को भी बताते हुए कहा की किसानो को खेतो मे सिचाई करने के लिए दिन में 12 घंटे तक लाइट उपलब्ध कराई जाए। जिससे किसानों को रात्रि में कड़ाके की ठंड से बचाया जा सके। ज्ञापन के समय अखिल भारतीय किसान मजदूर सेना के अध्यक्ष रूप सिंह राजपूत, ग्राम सनावदा विजय सिंह राजपूत, अभय सिंह राजपूत, जगदीश गोड़, भवरलाल चौहान, माखन बंजारा, कैलाश बंजारा, शिवलाल पंडा, दीपक शर्मा, राधेश्याम मुकाती, तोलाराम गुर्जर, रामचंद्र आदि मौजूद थे।