आगर-मालवा। स्वामी विवेकानंद शासकीय महाविद्यालय सुसनेर में उच्च शिक्षा विभाग उज्जैन संभाग के अतिरिक्त संचालक डॉ अर्पण भारद्वाज द्वारा गुरूवार को महाविद्यालय का औचक निरीक्षण किया गया।
डॉ.भारद्वाज ने महाविद्यालय में उपलब्ध भौतिक संसाधनों के साथ पुस्तकालय,टीचर्स डायरी तथा प्राध्यापकों से चर्चा करते हुए परियोजना कार्य आदि की जानकारी विस्तार पूर्वक प्राप्त की। महाविद्यालय में उपलब्ध संसाधनों के बारे में प्राचार्य डॉ जीसी गुप्ता ने उन्हें जानकारी प्रदान की। इस दौरान महाविद्यालय प्रांगण में त्रिवेणी के रूप में पीपल, बरगद और नीम के पौधे लगाए गए। डॉ.भारद्वाज ने उक्त त्रिवेणी का नाम श्रद्धा त्रिवेणी रखा। डॉ.भारद्वाज ने उपस्थित छात्राओं को ही त्रिवेणी की देखरेख और नियमित रूप से सिंचाई हेतु नामांकित किया,जिसमें श्रद्धा मोदी,मोनिका प्रजापात तथा भूमिका भाटी बीएससी प्रथम वर्ष की छात्राएं त्रिवेणी की नियमित रूप से देखभाल करेंगी और उन्हें यह भी कहा कि वह प्रत्येक माह को त्रिवेणी की ग्रोथ का फोटो अतिरिक्त संचालक उज्जैन को भेजेगी। इस दौरान सोयत महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.महेश बंसिया,अतिरिक्त संचालक उज्जैन से धर्मेंद्र त्रिपाठी के साथ महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ.आर.व्ही.गुप्ता,सुश्री आकांक्षा श्रीवास्तव,आरती नागर,आदिश कुमार जैन,रामकुमार अंजोरिया, डॉ.रेखा चंद्रपाल, सीमा मुवेल, श्रद्धा पांडे, डॉ कमल जटिया,काशीराम प्रजापति, मुकेश कुमार दांगी,मनोज कुमार दुबे तथा कार्यालयीन स्टॉफ कैलाशचंद्र सोलंकी,अब्दुल समद खान, नीरज भावसार,अनिल चौहान,गणेश सोनी सहित छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।