आगर-मालवा, 18 दिसंबर। कलेक्टर कैलाश वानखेड़े ने रविवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय परिसर में नवीन दीदी कैफे का फीता काटकर शुभारंभ किया। कलेक्टर द्वारा समूह की दीदियों को भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी तथा कलेक्टर सहित उपस्थित सभी अधिकारी कर्मचारियों ने दीदी कैफे में तैयार सामग्री चाय, नाश्ता आदि का आनंद भी लिया व दीदी कैफे में तैयार की गई सामग्री की सराहना की गई।
कलेक्टर ने दीदी कैफे संचालक से कहा कि हमेशा गुणवत्तापूर्ण खाद्यान्न सामग्री का ही निर्माण करें, शुद्ध तेल से ही सामग्री निर्मित हो तथा कैंटीन परिसर में साफ- सफाई एवं स्वच्छता का ध्यान रखें। विदित हो कि यह दीदी कैफे आगर विकासखण्ड अंतर्गत संचालित वैष्णोदेवी स्व सहायता समूह ग्राम आवर द्वारा संचालित किया जाएगा।
दीदी कैफे शुभारंभ अवसर पर सीईओ जिला पंचायत डीएस राणदा, जिला परियोजना प्रबंधक रीना कुमारिया सहित आजीविका मिशन एवं कलेक्टर कार्यालय के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।