आगर-मालवा, 24 अगस्त/कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी राघवेन्द्र सिंह द्वारा गुरूवार को जिला पंचायत आगर के सभाकक्ष में आयोजित स्व-रोजागर दिवस कार्यक्रम में युवाओं से अपील की कि 01 अक्टूबर 2023 तक 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले युवा अपना नाम मतदाता सूची में अनिवार्य रूप से जुडवा लें, ताकि आगामी चुनावों में अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें। उन्होंने कहा कि युवा अपने मतदान केन्द्र पर 31 अगस्त तक उपस्थित बीएलओ से सम्पर्क कर ऑफलाईन फार्म नम्बर-06 भरकर या ऑनलाईन वोटर हेल्पलाईन एप्प व निर्वाचन आयोग द्वारा जारी क्यूआर कोड स्कैन कर फार्म भरकर अपना नाम मतदाता सूची में जुड़वाएं। इस अवसर पर कलेक्टर ने उपस्थित जनसमुदाय को नैतिक मतदान की शपथ भी दिलाई।
इस अवसर पर सभी ने मताधिकार का प्रयोग करने हेतु संकल्प पत्र भरकर दिया गया, जिसमें संकल्प लिया कि मैं भारत का नागरिक लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेता हूं कि मैं, अपने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाए रखूंगा तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भीक होकर धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना मध्यप्रदेश विधानसभा निर्वाचन-2023 में अपने मताधिकार का प्रयोग करूंगा।
Next Post