(दारा सिंह आर्य )
आगर-मालवा। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी राघवेन्द्र सिंह के निर्देशन में स्वीप गतिविधि अन्तर्गत जिले की दोनों विधानसभा आगर एवं सुसनेर में एक-एक मतदाता जागरूकता वाहन प्रतिदिन गांव-गांव भ्रमण कर नागरिकों को मतदाता सूची नाम दर्ज करवाने हेतु जागरूक कर रहा है।
गुरुवार को मतदाता जागरूकता वाहन ने खेड़ामाधोपुर, बिजनाखेडी, सुंडी, पीपलोनकला, झलारा, तनोडिया आदि गांवो में भ्रमण कर 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके तथा 1 अक्टूबर 2023 को पूर्ण करने वाले नागरिकों से अपना नाम बीएलओ से सम्पर्क कर मतदाता सूची में जुड़वाने हेतु जागरूक किया । रथ के माध्यम से ईव्हीएम एवं वीवीपीएटी का प्रदर्शन (डेमोस्ट्रेशन) कर मतदाताओं को मतदान की प्रक्रिया बताई जा रही है तथा सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का उपयोग करने हेतु नैतिक मतदान की शपथ दिलाई जा रही है।