भव्य कलश यात्रा के साथ दिव्य श्री गो कृपा कथा 01 मार्च से

आगर मालवा –  जिले के निराश्रित गोवंश के संरक्षण हेतु आमजन में गोसेवा की भावना जागृत करने के लिए 01मार्च से 07 मार्च 2024 तक पुरानी कृषि उपज मण्डी प्रांगण आगर में सप्त दिवसीय भव्य दिव्य श्री गो कृपा कथा 31 वर्षीय गो पर्यावरण एवं अध्यात्म चेतना पदयात्रा के प्रणेता ग्वाल सन्त स्वामी गोपालानंद जी सरस्वती जी महाराज की कृपा पात्र शिष्या साध्वी कपिला गोपाल सरस्वती जी दीदी के मुखारविंद से सायं 07 बजे से रात्रि 10 बजे तक होगी ।
कथा प्रारंभ होने से पूर्व मार्च 2024 शुक्रवार को सायं 05 बजे से भव्य कलश शोभायात्रा घाटी नीचे चौक से प्रारंभ होकर पुरानी कृषि उपज मण्डी प्रांगण कथा स्थल पर सम्पन्न होगी ।
गोरतलब है कि आगर मालवा की पुण्यधरा में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के परम पूजनीय सरसंघ चालक माननीय मोहन जी भागवत एवम् मध्य प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री महोदय के कर कमलों द्वारा सन 2012 में मध्य प्रदेश शासन द्वारा स्थापित एशिया के प्रथम गो अभ्यारण्य का भूमि पूजन हुआ है और विगत 01 जनवरी 2023 से विश्व के लोक प्रसिद्ध गाेसेवा संस्थान के संस्थापक गो ऋषि परम श्रद्धेय स्वामी दत्त शरणानन्द जी महाराज के पावन सानिध्य में संचालित हो रहा है ।
मध्य प्रदेश सहित सम्पूर्ण भारत वर्ष में निराश्रित गोवंश के संरक्षण एवं संवर्धन हेतु आगामी 08 अप्रेल 2024 से एक वर्षीय वेदलक्षणा गो श्रद्धा महामहोत्सव का भव्य एवम् दिव्य आयोजन होने जा रहा है जिसमें भारत के महामहिम राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री , सभी राज्यों के महामहिम राज्यपालो सहित भारत सरकार के माननीय मंत्रीगण व मध्य प्रदेश के यशस्वी मुख्य मंत्री सहित सम्पूर्ण भारत वर्ष के माननीय मुख्यमंत्री एवं उनके मंत्रिमंडल के मंत्रीगण सहित देश की सभी सामाजिक , धार्मिक, राजनैतिक हस्तियों का आगमन होगा ।
एक वर्षीय वेदलक्षणा गो श्रद्धा महामहोत्सव की तैयारी हेतु आगर, सुसनेर , बडौद, नलखेड़ा, सुसनेर सहित सम्पूर्ण जिले की सभी ग्राम पंचायत ,मेन जनजागरण हेतु 01मार्च से 31 मार्च 2024 तक सप्तदिवसीय गो कथा सहित अन्य कार्यक्रम आयोजित होंगे उसी श्रृंखला में 01 मार्च से 07 मार्च 2024 तक आगर के पुरानी कृषि उपज मंडी प्रांगण में दिव्य श्री गो कृपा कथा का आयोजन हो रहा है !
शिवराज शर्मा
प्रबंधक
कामधेनू गो अभ्यारण सालरिया जिला आगर मालवा(म. प्र.)
सम्पर्क नम्बर 8302012140

कैलास चन्द माहेश्वरी
अध्यक्ष
भारत विकास परिषद आगर शाखा एवं दिव्य श्री गो कृपा कथा आयोजन समिति आगर

Leave A Reply

Your email address will not be published.

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Agar Live