आगर-मालवा, 26 जून/खेल शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य के साथ-साथ हमें जीवन में अनुशासन सीखाता है, प्रशिक्षकों के मार्गदर्शन में अच्छी मेहनत करें और अपने जिले का नाम रोशन करें, यह उद्गार शासकीय बालक माध्यमिक विद्यालय छावनी आगर में बुधवार को जिले में खेल विभाग द्वारा आयोजित ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर के समापन कार्यक्रम में उपस्थित खिलाड़ियों को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि सीईओ जिला पंचायत श्रीमती हरसिमरनप्रीत कौर ने व्यक्त किये है। कार्यक्रम की अध्यक्षता अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निशा रेड्डी द्वारा की गई तथा विशेष अतिथि के रूप में शीतल जैन बास्केटबॉल प्रशिक्षक आगर उपस्थित रहे।कार्यक्रम में सर्वप्रथम जिला खेल और युवा कल्याण अधिकारी शक्ति राऊत द्वारा प्रशिक्षण शिविर की विस्तृत रूप रेखा के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि संचालनालय खेल और युवा कल्याण विभाग के निर्देशानुसार ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर का आयोजन जिला मुख्यालय सहित समस्त विकासखंड मुख्यालय पर 20 मई से 20 जून 2024 के मध्य किया गया, जिसमें वॉलीबाल, बास्केटबाल, कबड्डी, एथलेटिक्स, मार्शल आर्ट, खो-खो आदि खेल गतिविधियां आयोजित की गई। कार्यक्रम में आगर शहर की उभरती हुई दो प्रतिभाएं रोइंग खेल की खिलाड़ी मध्य प्रदेश अकादमी भोपाल मुस्कान गवली, राष्ट्रीय बास्केटबाल खिलाड़ी आगर अश्विन बिलोनिया भी उपस्थित रहे, जिनका अतिथियों द्वारा सम्मान किया गया। कार्यक्रम में अवादा फाउंडेशन आगर द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त खिलाड़ियों को टी-शर्ट का वितरण किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में विभिन्न खेलों के प्रशिक्षण प्राप्त खिलाड़ी एवं खेल प्रशिक्षक उपस्थित रहे। खेल प्रशिक्षण शिविर में प्रशिक्षण प्रदान करने में विशेष सहयोग अनूप तिवारी बास्केटबॉल, हेमंत उमठ वॉलीबॉल, विशाल सूर्यवंशी कराते, नितेश खमोरा कराते, सावन ठाकुर परंपरागत लाठी खेल विशेष सहयोग कर्ता महेश पाटीदार, रेम सिंह चौहान, सोनू पाटीदार का रहा। कार्यक्रम का संचालन जिला खेल प्रशिक्षक आगर पवन उचाड़िया द्वारा किया गया एवं अतिथियों का आभार जिला खेल ओर युवा कल्याण अधिकारी शक्ति राऊत द्वारा प्रकट किया गया।