मुख्य सचिव श्रीमती राणा ने राजस्व महा अभियान 2.0 की प्रगति की समीक्षा की
आगर-मालवा, 21 अगस्त/ मुख्य सचिव श्रीमती वीरा राणा ने बुधवार को वीडियों कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से प्रदेश में राजस्व महा अभियान 2.0 की प्रगति की समीक्षा की।
मुख्य सचिव श्रीमती राणा ने राजस्व अभियान अंतर्गत नामांतरण, बंटवारा, अभिलेख दुरुस्ती, नक्शा बटांकन, नक्शा तरमीम, ईकेवायसी सहित राजस्व कार्यों की प्रगति की समीक्षा कर निर्देश दिये कि अभियान लक्ष्य पूरा करें। कृषकों की ईकेवायसी कार्य शत्-प्रतिशत पूर्ण किया जाए। मुख्य सचिव श्रीमती राणा ने राष्ट्रीय एवं राज्यकीय मार्ग सहित मुख्य मार्गों पर घुमने वाले गौवंश को नगर निगम एवं स्थानीय निकायों के माध्यम से गौ-शाला में भेजे जाने संबंधी निर्देश भी दिये।
जिला स्तरीय वीसी कक्ष में कलेक्टर राघवेन्द्र सिंह, सीईओ जिला पंचायत हरसिमरनप्रीत कौर, एसडीएम सुसनेर मिलिन्द ढ़ोके, एसएलआर प्रीति चौहान सहित जनपद सीईओ एवं नगरीय निकायों के सीएमओ उपस्थित रहे।