5 जनवरी को सुसनेर मे होने वाले युवा सम्मेलन को लेकर हुई बैठक*
आगर मालवा। अखिल भारतीय सोंधिया राजपूत महा सभा के बैनर तले सुसनेर आगामी 5 जनवरी को युवा सम्मेलन होगा। जिसमे प्रदेश भर से सोंधिया राजपूत समाज के युवा समाज जन सम्मेलन मे भाग लेगे। बुधवार को सुसनेर नलखेड़ा के गाँव देहरीपाल पाल मे सोंधिया राजपूत समाज के आगर जिला अध्यक्ष बलवंत सिंह बोड़ाना, युवा प्रदेश अध्यक्ष ईश्वर सिंह चौहान, युवा जिला अध्यक्ष राज तंवर, जिला मिडिया प्रभारी दारा सिंह आर्य की मौजूदगी मे बैठक का आयोजन किया गया। जहाँ पर आस पास ग्रामीण अंचल से समाज जनो ने बैठक मे भाग लिया। साथ ही आगामी 5 जनवरी को होने वाले युवा सम्मेलन को लेकर बैठक मे आपसी चर्चा की, होने वाले आयोजन मे जहाँ प्रदेश भर से समाज जन शामिल होगे। वही समाज के जन प्रतिनिधि भी उक्त आयोजन मे अपनी भागीदारी सुनिश्चित करेंगे। आपको बता दे की यह मप्र का पहला अब तक का सबसे बड़ा आयोजन युवा सम्मेलन को लेकर हो रहा हे। जिसमे अलग अलग समय मे युवाओ को लेकर मोटिवेशन भी किया जाएगा।जहाँ कृषि और बिजनेस मे युवाओ की क्या भूमिका रह सकती हे के साथ ही समाज मे एजुकेशन को लेकर युवाओ को मार्ग दर्शन दिया जाएगा। सफल समाज के बिजनेस मेन यूवाओ को भी अपने अनुभव साझा करने को लेकर मंच सौपा जाएगा। फिल हाल सोंधिया राजपूत समाज के युवा सम्मेलन को लेकर लगातार प्रदेश भर के सभी जिलों मे अलग अलग सेक्टर प्रभारी के साथ गावों मे बैठक कर, आने वाले की जानकारी जुटाई जा रही हे।
*2 फरवरी को होगा सामूहिक सम्मेलन* – आगर जिले की सुसनेर नलखेड़ा के गाँव देहरीपाल मे आगामी 2फरवरी को समाज का सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन होगा। जिसको लेकर बैठक मे एक समिति का गठन भी किया गया। जिसमे अध्यक्ष, सचिव और कोषाध्यक्ष के साथ अलग अलग टीम बनाई गई जो होने वाले सामूहिक विवाह सम्मेलन को आयोजित कर सफल बनाने में अपनी भूमिका निभाई गी।उक्त जानकारी समाज के जिला मिडिया प्रभारी दारा सिंह आर्य (चौहान) के द्वारा दी गई।