तेज गति से जा रहे एक ट्रक ने हिमाल को मारी टक्कर घटनास्थल पर हुई मौत

 

कानड़। आगर सारंगपुर मार्ग पर देर शाम को सारंगपुर की ओर से आ रहे एक अज्ञात ट्रक ने एक ठेला हिमाल को ट्रक के निचे रोगते हुए आगे निकल गया। जिस की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जानकारी के अनुसार कानड़ निवासी नियाजु खा उम्र 55वर्ष एक किराना दुकान से अपने ठेले पर सामान लेकर अन्य जगह पर रोड से निकल रहा था कि सारंगपुर की और से आगर की ओर से आ रहे एक अज्ञात ट्रक ने तेज रफ्तार में अपनी चपेट में ले लिया। जिस कारण नियाजु खा की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार जिस ट्रक से घटना घटी वो काफी तेज रफ्तार में निकला था। पुलिस को सूचना मिलने पर घटनास्थल पर पहुंची और निकले आगे ट्रक की सूचना अन्य थाने को दी गई। वही कानड़ पुलिस भी ट्रक की तलाश में आगर की ओर तलासी की लेकिन खबर लिखें जाने तक ट्रक पुलिस को पकड़ में नहीं आया। यह की कानड़ से 5कि मी दूर टोल नाके पर भी गठना के बाद ट्रक नहीं रुका, पुलिस टोल पर लगे सीसी कैमरे देख कर ट्रक को ट्रेस कर जानकारी जुटाने में लगी है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

रोजगार दिवस के अवसर पर स्वच्छता की शपथ दिलाई गई     |     खाद्य सुरक्षा विभाग ने कि कार्यवाही,होटल और दुग्ध डेरी से लिए नमूने     |     त्योहारों के चलते बड़ोद मे शांति समिति की बैठक आयोजित।     |     क्षमा देने के लिए वीर बनना पड़ता है जैन समाज ने सामुहिक क्षमापना की     |     शुभ मुहूर्त में विराजे गजानन।     |     वार्ड बॉय ने की लिपिक के साथ मारपीट , पुलिस ने किया प्रकरण दर्ज     |     दिव्यांग दयाराम को 20 हजार रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की     |     पिपलोन -तनोड़िया पुलिस ने की शांति समिति की बैठक आयोजित     |     कुंडालिया बांध को लेकर आवश्यक सुचना      |     डेंगू ने दि दस्तक      |    

Agar Live
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9907788088