कानड़। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सोमवार को चिल्ड्रन साइंस इंदौर के तत्वाधान में विज्ञान के प्रचार प्रसार हेतु चलित विज्ञान मॉडल प्रदर्शनी, तारामंडल दर्शन तथा जादू नहीं विज्ञान का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्राचार्य आशीष विश्वकर्मा ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम कि शुरुवात कि, जिस में प्रथम सत्र में मोमबत्ती को स्वतः जलाकर और बुझाकर, फुल बनाकर भूतनाथ,, बोतल नाथ्,, छड़ी से छतरी, पानी से बादल आदि दिखाकर अंधविश्वास और कुरीतियों का पर्दाफाश कर छात्रों को जागरूक किया।द्वितीय सत्र का आयोजन तारामंडल दर्शन के रूप में हुआ जिसमें सप्त ऋषि मंडल ,काल पुरुष, ध्रुवतारा, शुक्र, बृहस्पति आदि को कॉमेंटरी करते हुए राज्य समन्वयक राजेंद्र सिंह ने दिखाया। तीसरे सत्र में बस में लगी विज्ञान प्रदर्शनी में माइक्रोएम्पीयर फार्म टच,, डीसी करंट, मंगल अभियान आदि 20 मॉडलों की जानकारी विज्ञान संयोजक सुनील सिंह ने विस्तार से छात्रों को दी गई। इस अवसर पर विद्यालय के सभी छात्र और शिक्षक उपस्थित थे। अंत में आभार विद्यालय के प्राचार्य ने माना। उक्त जानकारी विद्यालय के मीडिया प्रभारी शिक्षक लोकेश कुमार राठी के द्वारा दी गई।