सड़क एवं खुली जगह पर कचरा डालने पर होगी चालानी कार्यवाही शहर को कचरा मुक्त बनाने हेतु नपाकर्मियों की बैठक सम्पन्न

आगर-मालवा, 29 दिसम्बर/ नगर पालिका अध्यक्ष निलेश जैन पटेल एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी पवन कुमार फुलफकीर के द्वारा स्वच्छता कर्मचारियों प्रभारी मेट, दरोगा एवं घर घर कचरा संग्रहण वाहन चालको की गुरूवार को नगर पालिका कार्यालय परिसर में बैठक ली गई। जिसमे शहर को स्वच्छ व सुन्दर बनाने एवं कचरा मुक्त शहर बनाने हेतु शासन के दिशा-निर्देशों से सभी को अवगत कराया तथा नियुक्त एनजीओ सिद्धि विनायक वेस्ट मेनेजमेंट के टीम लीडर सचिन नागर द्वारा भी सभी को उचित मार्गदर्शन एवं स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 में की जाने वाली गतिविधियों की जानकारी दी। साथ ही कर्मचारियों को निर्देशित किया गया की नगरीय क्षेत्र के कचरा ठिये क्रमशः बस स्टेंड हाइवे के पास, बस स्टेंड के पीछे एवं विजय स्तम्भ के पास के ठियो को बंद करते हुए कचरा तलाई क्षेत्र में उचित स्थान पर डालें तथा हनुमान गडी स्थित कचरा स्थाल को बंद करते हुए गोरी बाग़ रोड के किनारे उचित स्थान पर एवं घाटी निचे कचरा ठिया झींगा खो में एवं अयोध्या बस्ती, वेयरहाउस के पीछे के दोनों ठीये एवं होली टेकरा, होली टेकरा से आगे बड़ के पास चोराहे वाला यह चारो कचरा ठीये को बंद करते हुए छावनी मोदी खाने के पास वाले ठीये पर उचित स्थान पर डाला जायेगा। साथ ही सफाई अमला हर प्रतिष्ठान, दुकान, घर- घर जाकर लोगो को कचरा, कचरा वाहन में डालने, खुले में नहीं फेकने हेतु समझाईश एवं प्रेरित करें तथा आगामी एक सप्ताह के पश्चात समझाईश के वाबजूद भी जानबूझकर कचरा सड़क एवं खुली जगह पर डालने पर प्रथम बार में 100 रुपये, दूसरी बार 200 रुपये एवं इसके बाद भी नहीं मानने पर 500 रुपये की सतत चालानी एवं क़ानूनी कार्यवाही की जावेगी।
सफाई कर्चारियो का कार्य का समय भी प्रतिदिन प्रातः 6.00 बजे से 10 तक तथा दोपहर पश्चात् 2.00 बजे से 6.00 बजे तक निर्धारित करते हुए नियत समय में कर्मचारी अपने एरिये में उपस्थित रहेंगे तथा कचरा नियत स्थान टें्रचिंग ग्राउंड पर ही डाला जायेगा। घर-घर कचरा संग्रहण वाहन प्रतिदिन प्रातः 7.00 बजे से 11.00 बजे तक रहवासी क्षेत्रो में तथा दोपहर पश्चात् सायं 4.00 बजे से 8.00 बजे तक कमर्शियल एरिया में कचरा संग्रहण करेंगे।
बैठक में स्वच्छता निरीक्षक जसवंत सिंह नरवाल, तथा कमल जाटव , शमी उल्ला कुरैशी , सिरोज मेव, जगदीश गवली आदि पार्षदगण एवं रउफ मुल्तानी उपाध्यक्ष प्रतिनिधि उपस्थित रहे

Leave A Reply

Your email address will not be published.

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Agar Live